Sunday 10 November 2019

किड्स सुपर मॉडल एवम मिस्टर मिस और मिसेज सुपर मॉडल कांटेस्ट आयोजित: प्रतिभागियों ने रैंप वॉक कर अपनी कला प्रतिभा का किया प्रदर्शन


By Tricitynews
Chandigarh 10th November:- स्टेप्स ग्रोइंग अकादमी चंडीगढ़ द्वारा रविवार को किड्स सुपर मॉडल एवम मिस्टर मिस और मिसेज सुपर मॉडल कांटेस्ट-2019 का आयोजन किया गया।शो के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी कला प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया और हॉल में मौजूद लोगों की वाहवाही लूटी। रैंप पर अपनी अदा का जलवा बिखेरते प्रतिभागियों की प्रत्येक एंट्री पर हाल में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजायी और उनकी हौंसला आफजाई की। हिंदी पंजाबी और इंग्लिश गीतों की धुनों पर  किड्ज की रैंप पर कैट वाक ने खूब तारीफ बटोरी।
इंडस्ट्रियल एरिया के एक होटल में आयोजित इवेंट में समाज सेवी और बी जे पी युथ जोन प्रेसिडेंट गुरप्रीत सिंह मुख्य अतिथि थे। जबकि फैशन स्टाइलिस्ट और बप्पा प्रोडक्शन एंड फिल्म्स की निदेशक शिखा धीर,ऐमज़ॉन और टैलेंट फैक्ट्री के ऑफिशियल मॉडल अंकुश टंडन,और मिसिज इंस्पिरेशन इंडिया 2019 शालू गुप्ता ज्यूरी मेंबर थे। वहीँ चाइल्ड आर्टिस्ट विहान चौधरी, पॉलीवुड डायरेक्टर सचिन ऋषि, पॉलीवुड एंड बॉलीवुड एक्टर राजीव ऋषि, सिंगर और मॉडल नाज़ कौर, इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल और सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर जसमीन संधु इवेंट के सेलिब्रिटी गेस्ट थे। शो के आयोजक गौरव महाजन और हरीश जसवाल थे।
स्टेप्स ग्रोइंग अकादमी की संचालिका शिवि गौरव महाजन के अनुसार इवेंट में कुल 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया और एथनिक, कैज़ुअल और फॉर्मल 03 राउंड्स में अपनी कला प्रतिभा को प्रदर्शित किया। विजेता रहे प्रतिभागी को 15000 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और टाइटल्स वितरित किए गए।

No comments: