Friday 15 November 2019

गायक और गीतकार प्रतीक मान का गीत "सूरमा" लोकार्पित


By Tricitynews
Chandigarh 15th November:- गायक और गीतकार प्रतीक मान का नया गीत "सूरमा" आज चंडीगढ़ स्थित प्रेस क्लब में लोकार्पण कर दिया गया। म्यूजिक वी गरुवज ने दिया  है। गीत को तनु उतरेजा और वरुण उतरेजा ने प्रोड्यूस किया है। गीत का फिल्मांकन बैंकाक और अन्य खूबसूरत स्थानों की लोकेशन पर वीडियो डायरेक्टर जैसी सैनी द्वारा शूट किया गया है।  इस अवसर पर वरुण उतरेजा, गिद्धा कोच पाल सिंह, कर्ण बाजवा और पंकज शर्मा, कर्ण शेरसिंह संधू, जसप्रीत सिंह, सतकीरत सिंह और परविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रतीक मान ने बताया कि उनका गीत "सूरमा" के जरिये सूरमा और सुरमा को गीत के जरिये पेश किया गया है कि एक लड़की की आंख में डाला हुआ सूरमा किस तरह से एक सूरमे को डांवाडोल कर देता है। उन्होंने बताया कि उनके गीत संगीत का सफर धार्मिक गीत वड़ा साका से हुआ था। इसके बाद उनके अन्य गीत फोटोकापियां और पुत्त साडा को भी श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। उन्होंने आगे बताया कि वो आने वाले समय मे वही गीत गाएंगे और पेश करेंगे जो कि सपरिवार बैठ कर देखें या सुने जा सके। उन्होंने बताया कि यूं तो उन्होंने बचपन से ही गीत गुनगुनाने शुरू कर दिए थे।  लेकिन इसकी विधिवत शुरुआत उनके कॉलेज के समय से हुई है। प्रतीक मान अनुसार वो भांगड़े में कॉलेज कलर भी जीत चुके है। उन्हें पंजाबी सभ्याचार से संबंधित वाद्य यंत्र हारमोनियम, चिमटा, ढोल, बघचु, अलगोजे और तुम्बी इत्यादि भी अच्छी तरह से बजाने आते है। वो हॉकी और भांगड़ा में प्रशिक्षित है और आगे भी इसका प्रशिक्षण दे रहे है। फ़िल्म जगत में भी करियर बनाने के बारे में प्रतीक ने बताया कि इस दिशा में कई निर्माता निर्देशकों से बातचीत चल रही है। पर अभी कुछ फाइनल नही हुआ है।  वैसे भी अभी उनका पूरा ध्यान गायिकी की तरफ है। वो नाटको में भी हिस्सा ले चुके है। वो महिक दियाँ तँदा अकादमी के प्रधान भी रह चुके है और कई प्रोग्राम करवा भी चुके है। उन्होंने कई प्रोग्राम दिल खोल के बोल और विहड़ा विरसे दा भी बतौर एंकर होस्ट कर चुके है।

No comments: