Wednesday 14 April 2021

राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज ने धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई बाबा साहिब अंबेडकर जयंती: केक काट कर सबका मुंह भी मीठा करवाया गया

By Tricitynews

Chandigarh, April 14, 2021:- राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज भगवानवालमीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती हर्षोल्लास धूमधाम से मनाई गई। बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर आज वाल्मीकि आश्रम सैक्टर 24 में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। आने वाले सभी लोगों ने  बाबा साहिब जी की फोटो के आगे नत मस्तक हो माथा टेका और एक दूसरे को अम्बेडकर जयंती की मुबारकबाद दी। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज के गुरचरण सिंह, ऋषि तुषामर, दिलबाग टांक, हाकम सरहदी, प्रमोद, सुरजीत, संजू, राजू, सुनील, दलबीर, हरविंद्र, कुलदीप द्वारा करवाया गया तथा भगवानवालमीकि शोभा यात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ के कुलदीप ढिलोड, चेयरमैन विजय लाहौरा, महासचिव , गुरचरण सिंह, पूर्व चेयरमैन द्वारा सहयोग किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत यहाँ लुधियाना से हैप्पी राहत उनकी मंडली ने बाबा भीमराव अंबेडकर के सम्मान में भजन-कीर्तन कर सबका मन मोह लियावहीं कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहेब के मार्गदर्शन पर चलने के लिए दर्शकों को संदेश भी दिया संविधान का पालन करने समाज को शिक्षित , संगठित होकर अधिकारों के लिए संघर्षरत रहना चाहिए। बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर के आदर्श विचार, और व्यवहार ही उनकी अलग पहचान थी | इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें | इस मौके केक काट कर सबका मुंह भी मीठा करवाया गया।

कार्यक्रम में गीता राम,लव कुमार,बंटी गहलोत,राजेन्द्र मकवाना,कालू राम,प्रदीप सूद,सोनू गहलोत, बिपिन शेर सिंह, अशोक कुमार, प्रभु नाथ शाही,ओम कैलाश, बबलू बिड़ला,विजय,काका, नन्नू,साहिल,सुनील,सार्थक, रंजीत मिश्रा,सखबीर सिंह, किरण बाला, किरपा सिंधु यादव , कंवलजीत सिंह, सतनाम सिंह, प्रतीक सिंह,किरपाल सिंह, दीपा दुबे आदि साथियों ने भाग लिया

 

VAHDAM® India Closes FY21 at 159 Crores Net Revenue, Up 110% YoY. Turns Net Profitable

By Tricitynews

Chandigarh, April 14, 2021:- Home-grown, digitally native wellness brand VAHDAM® India has witnessed strong growth & ended FY21 with a delivered net revenue of 159 crores, up from 75 crores in FY20, registering a 110% YoY growth. The brand also achieved net profitability in FY21, which is a key milestone in the fast-growing consumer brands journey. 

VAHDAM® India which was awarded the Global SMB by Jeff Bezos in his visit to India, gets majority of its revenue from the US market. It also formally launched in India last year & has witnessed strong early growth.

The pandemic has led to a fundamental shift in consumer’s behaviour towards high quality, natural & organic wellness products, and VAHDAM®’s strong brand positioning in key markets has helped them deliver impressive growth.

The brand continues to grow strong & aims to grow 3x over the next 3 years to deliver 500 crores of revenue by FY24.

The brand which is vertically integrated & manufactures all its products in-house has also set up a new state-of-the-art 100,000 square feet factory in the National Capital Region to support its growth over the next few years.

VAHDAM® India retails a range of teas & superfoods with 200 SKUs in its portfolio of products.

Bala Sarda, Founder & CEO, VAHDAM® India, said that the pandemic has accelerated our growth, given the shift towards high quality & trusted wellness products, larger adoption of e-commerce globally & a more effective execution capability with a strong leadership team in place. We plan to continue to grow by focussing on 3 key growth triggers i.e going deeper in our current markets (USA, Canada, UK & Germany) & grow our omni-channel distribution, strengthen our presence in new markets like India & diversify into other relevant product categories.

The brand also has a strong social purpose and is certified climate & plastic neutra. It also directs 1% of its revenue towards the education of tea growers & children & recently partnered with BYJUS, the world's highest-valued EdTech Company to make available 100,000 academic programs to the tea grower’s children, absolutely free.

The brand promise of ‘Native Indian Wellness Wisdom’ has connected strongly with consumers & it has crossed over 2 million customers globally.

VAHDAM® India is now also the largest Indian premium tea brand.

 

डेपॉल विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए लेकर आया नया ग्रेजुएट प्रेसिडेंशियल स्कॉलरशिप

By Tricitynews

Chandigarh, April 14, 2021:- शिकागो स्थित डे पॉल विश्वविद्यालय ने एक नए ग्रेजुएट प्रेसिडेंशियल स्कॉलरशिप की घोषणा की है जिसके लिए फॉल 2021 में प्रवेश पाने के इच्छुक भारतीय ग्रेजुएट स्टूडेंट्स क्वालीफाई कर सकते हैं। 6,000 यूएस डॉलर मूल्य की यह स्कॉलरशिप कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग और डिजिटल मीडिया विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुत छह मास्टर ऑफ साइंस डिग्री प्रोग्राम्स में सीधे प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध है: ये प्रोग्राम्स हैं आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस, साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइंस, ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी। इस पुरस्कार के लिए अलग से कोई छात्रवृत्तिआ वेदन की आवश्यकता नहीं है; प्रवेश के समय पात्रता के लिए प्रत्येक आवेदक की समीक्षा की जाएगी।

124वें राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के रूप में दर्जा प्राप्त, डेपॉल एक मान्यता प्राप्त और एकेडमिक रूप से कठोर अमेरिकी विश्वविद्यालय है जो समावेशिता, व्यक्तित्व वाद और व्यावसायिकता पर केंद्रित है। यहां, छात्र क्लास रूम में उस फैकल्टी से सीखते हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में काम किया है और वास्तविक दुनिया से लाभान्वित होते हैं। साथ ही वे कक्षा के अंदर और बाहर डेपॉल के नेटवर्क के माध्यम से शीर्ष फॉर्च्यून 500 कंपनी के लीडर्स के साथ जुड़ते हैं। छात्र यहां अपने शोध और परामर्श के माध्यम से रिसर्च और प्रोजेक्ट बेस्ड हैं ड्स ऑनलर्निंग का संचालन करते हैं। उदाहरण के लिए, सी डी एम के भीतर 20 से अधिक रिसर्च लैब और सेंटर्स हैं जहां छात्र कंप्यूटिंग, मशीन-लर्निंग, डेटा माइनिंग और बहुत कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं। डेपॉल में अंतर्राष्ट्रीय छात्र के अनुभवों के बारे में अधिक जानें।

इस नए स्कॉलरशिप के बारे में बात करते हुए स्टडी ग्रुप की सीईओ, एम्मा लैंकेस्टर कहती हैं कि यह देखना सराहनीय है कि डेपॉल विश्वविद्यालय कै से उत्कृष्ट शिक्षा के साथ भारतीय छात्रों का स्वागत और समर्थन कर रहा है और उन्हें सफल करियर हासिल करने में मदद कर रहा है। भले ही पिछला साल छात्रों के लिए एक विशिष्ट चुनौतीपूर्ण समय रहा हो, लेकिन यह स्पष्टहै कि भारतीय छात्र अमेरिका में अध्ययन करने के अपने उद्देश्य और उस विकल्प के साथ आने वाले अवसरों के लिए प्रतिबद्ध हैं। नई स्कॉलर शिप की घोषणा से और भी प्रतिभा शाली भारतीय छात्रों को यह अवसर   पाने का मौका मिलेगा और जो कोई भी डेपॉल विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए उम्मीद रखता है मैं उसे प्रोत्साहित करूंगी कि वह गंभीरता से इन विकल्पों पर गौर करें और इसे ग्रहण करे।