Friday 19 November 2021

सोनिया गुरचरण सिंह के निवास स्थान पर पहुंचे किसान: सोनिया ने किसानों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Nov.19, 2021:- किसानों के संघर्ष के आगे आख़िरकार मोदी सरकार को घुटने टेकने ही पड़े और तीनों कृषि कानून को इन्हे वापस लेना ही पड़ा। रामदरबार में कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने की इच्छुक सोनिया गुरचरण सिंह के निवास स्थान पर आज किसानों का एक जत्था पहुँचा। जिसमे चंडीगढ़ नवयुवक किसान एकता के प्राधान किरपाल सिंह, राजविंदर कौर गिल, सतबीर सिंह, पेंडू संघर्ष कमेटी, चंडीगढ़ से सरनजीत सिंह, गोगी मान के अलावा काफी संख्या में किसानों ने शिरकत की।

इस मौके पर सोनिया गुरचरण सिंह ने आये हुए किसानों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और साथ ही उन्हें सिरोपा पहना कर और गले मे फूलों की माला डालकर सम्मानित किया। इसके बाद पूरे रामदरबार में ढोल नगाड़ों के साथ मिठाइयां बाटी गई। सोनिया गुरचरण सिंह ने कहा कि किसानों के आंदोलन के आगे मोदी सरकार को झुकना ही पड़ा। सच्चे मुद्दे के लिए संघर्षरत किसानों की जीत हुई है। मोदी सरकार को आख़िरकार मानना ही पड़ा है की तीनो कृषि क़ानून किसानों के हित में नहीं है। 

 इस मौके पर लोगो का काफी समर्थन मिला उन सभी लोगों का  का उत्साह देखने लायक थाकिसानों ने कहा कि यह तो सभी किसानों की जीत की शुरुआत है उन्होंने आगे कहा कि जब तक कृषि कानून सदन में पास नही होते तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर गुरचरण सिंह, बिरेन्द्र रॉय, वी एन. तिवारी, प्रकाश सिंह , सुनील बरोलिया, पांडेय जीनरेस मसीह, रिन्कू, रोहित, काका कल्याण, अंजलि, शिवानी ,कुसुम, बेबी,काजलकांता , साहिल, रोहित, काका कल्याण, रोहन सार्थक, के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।