Monday 11 February 2019

धरमिंदर सिंह बने चंडीगढ़ फेडरेशन कप के विजेता: रीटा देवी मिस चंडीगढ़ चैंपियनशिप की विजेता


By Tricitynews
Chandigarh 11th Feb, 2019:- चंडीगढ़ बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक एसोसिएशन द्वारा  इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन(पंजीक्रत युवा खेल मंत्रालय ) के सहयोग से आज 8वे नेशनल  लेवल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का सेक्टर 46 गवर्नमेन्ट कॉलेज में आयोजन किया गया। धर्मिन्दर सिंह चंडीगढ़ फेडरेशन कप के विजेता रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को अपने सौष्ठव शरीर से केवल पछाड़ दिया बल्कि सभागार में मौजूद सभी को अचंभित किया।  इसके अलावा 55 किलो आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर महिपाल सिंह, दूसरे स्थान पर हिमांशु सिंह तीसरे स्थान पर अगम अहलवादी विजयी घोषित किये गए। 60 किलो आयु वर्ग में अभिषेक सिंह प्रथम, अनुराग शर्मा द्वितीय और सुरिंदर सिंह तृतीय रहे। 65 किलो आयु वर्ग में पंकज रावत को प्रथम, राजा शर्मा को द्वितीय और मनप्रीत सिंह को थर्ड विजयी घोषित किया गया। 70 किलो आयु वर्ग में सारिक फर्स्ट, हिम्मत सिंह सेकिंड और उरन कुमार थर्ड रहे।85 किलो आयु वर्ग में राहुल कुमार फर्स्ट और सुखजिंदर सिंह को रनरअप घोषित किया गया। इसी तरह ओपन कैटेगरी में मोहित पहले, जसप्रीत सिधु दूसरे और जसप्रीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। मेंस फिजिक में देवाशीष प्रथम, पंकज रावत द्वितीय और मोहित ठाकुर थर्ड रहे।मिस चंडीगढ़ फेडेरेशन कप में रीटा देवी को विजयी घोषित किया गया, जबकि रुक्सार को फर्स्ट रनरअप और परमिंदर को सेकिंड रनरअप घोषित किया गया। इस दौरान इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सूरजभान ने बताया कि फेडेरेशन  पिछले छः साल से लगातार स्टेट लेवल की प्रतियोगिता करवाती रही है।इस साल वो केवल स्टेट बल्कि नेशनल लेवल की भी प्रतियोगिता करवा रहे है। स्टेट लेवल की सातवीं मिस्टर चंडीगढ़ के साथ -साथ सातवीं मिस चंडीगढ़ तथा सातवीं मेंस फिजिक चैंपियनशिप करवा रहे है।
पूर्व मिस्टर यूनिवर्स प्रेम डोगरा ने युवाओं से खेलों के प्रति रुझान दिखाने को प्रेरित किया और नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया।
इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के अधिकारी चेतन पठारे ने कहा के वो पंजाब ही नहीं देश भर मे ऐसे  आयोजनों की पैरवी करते है। तथा हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है।  
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सिद्धांत भारद्धाज ने चैंपियनशिप के सफल आयोजन पर प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

आंचल इंटरनेश्नल स्कूल के वार्षिक मीट का हुआ आयोजन


By Tricitynews
Chandigarh 11th Feb, 2019:- आंचल इंटरनेश्नल स्कूल का वार्षिक मीट बड़े उत्साह के साथ रविवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत निदेशक मंजू सूद ने स्पोर्टस मीट की घोषणा के साथ की। स्कूल के खेल कप्तान द्वारा शपथ दिलाए जाने के साथ ही छात्रों ने जोश के साथ ही छात्रों जोश के साथ इस अवसर पर भव्य तरीके से प्रवेश किया। इस दौरान कक्षा 5वीं से 10वीं के छात्रों ने रिले दौड़, उल्टी दौड़, नींबू और चम्मच दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
एथलीट मीट के साथ विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने नृत्य, एकल गायन, फैंसी ड्रैस, ड्राइंग और सुलेख् प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 से 300 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान फूड स्टॉल भी लगाए गए।
अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण एवं पदक प्रस्तुति के साथ लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया। 

वैलेंटाइन पर लांच होगा गायक शुभम लोधी का नया गाना "हंजू-दी टीयर्स": गहरे और सच्चे प्यार पर है आधारित


By Tricitynews
Chandigarh 11th Feb, 2019:- प्यार हमेशा एक से और सच्चा करना चाहिए न कि अलग अलग से। सच्चा प्यार मुश्किल से किस्मत से मिलता है। इसे ऐसे ही खोना नहीं चाहिए। कुछ ऐसा ही संदेश देता है नए उभरते गायक शुभम लोधी के 14 फरवरी को यू ट्यूब और म्यूजिक चैनल पर लांच होने वाला सूफी सैड लव गीत "हंजू-दी टीयर्स"।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में सोमवार को सूफी सैड लव गीत "हंजू-दी टीयर्स" गीत की औपचारिक घोषणा की गई। गाने का वीडियो डायरेक्शन नवीन ने किया है और यू साउंड रिकॉर्ड कपंनी से भिंदा खेला ने प्रोड्यूस किया है।
वीडियो डायरेक्टर नवीन ने बताया कि वो काफी पंजाबी फिल्मों के  गाने की कोरियोग्राफी कर चुके है।इसके अलावा साउथ के एक गीत कनमनी, हाई कोर्ट किल्लर समाईल का भी वीडियो निर्देशन कर चुके है, यह गीत साउथ चार्टबस्टर के टॉप 10 में शामिल है। पंजाबी गायक कलेर कंठ के गीत चाहत का भी वो वीडियो निर्देशन कर चुके है।
गीत के गायक शुभम लोधी ने बताया कि गाना गहरे और सच्चे प्यार पर आधारित है। 04 मिनट का यह गाना एक सूफी सैड रोमांटिक गाना है, और यह गाना 14 फरबरी वैलेंटाइन  पर यू ट्यूब और चैनल्स पर लांच किया जाएगा।
प्रोड्यूसर भिंदा खेला ने बताया कि निकट भविष्य में भी उनकी कंपनी इसी प्रकार के सूफी गाने बनाती रहेगी।जिससे कि लोगों मे सूफी गानों के प्रति ज्यादा से ज्यादा रुझान बढ़े। उन्होंने आगे कहा कि सूफी गानों लोगों में एक अलग ही क्रेज है। इस गाने में भी सूफी गायकी को मद्देनजर रखते हुए ही सच्चे प्यार को दर्शाया गया है।