Monday 8 February 2021

मैक्सवेल मोशन्स पिक्चर्स की पंजाबी फिल्म जल्द होगी रिलीज: जीत ढिल्लों हैं निर्माता निर्देशक

Tricitynews Reporter

Chandigarh Feb. 08, 2021:- बॉलीवुड में निर्देशन क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने के बाद निर्माता निर्देशक जीत ढिल्लों सिने प्रेमियों के लिए जल्द ही पंजाबी रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं।जिसका टाइटल है "दिलां द जानी"। फ़िल्म मैक्सवेल मोशन्स पिक्चर के बैनर तले बन रही है और चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के आसपास शूट की जाएगी । इसके लिए चंडीगढ़ में ही ऑडिशन्स लिए जाएंगे।

    जीत ढिल्लों के अनुसार उनकी यह फ़िल्म अगले माह तक फ्लोर पर आ जायेगी और जून में इसे रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फ़िल्म की स्टारकास्ट में सनी ऋषि, सिमरन गिल, वैष्णवी मुख्य तौर पर है।  उन्होंने बताया कि उनकी एक अन्य फ़िल्म "लॉक डाउन" कोरोना काल में लगे लॉक डाउन पीरियड से सम्बंधित है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने टेलीविज़न पर आ रहे क्राइम सीरियल "सावधान इंडिया" और सलमान खान अभिनीत "बजरंगी भाईजान" में वो बतौर सहायक निर्देशक काम किया है। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले साल फरवरी 2022 तक उनकी 04 फिल्में रिलीज हो जाने की संभावना है।

 

ज़ेबरा क्रासिंग से पहले रुकने और बेबजह हॉर्न न बजाने के प्रति लोगों को किया जागरूक

Tricitynews Reporter

Chandigarh Feb. 08, 2021:- यूँ तो चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति वाहन चालकों को समय समय पर जागरूक किया जाता है। लेकिन इस बार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा समाजसेवी संस्थाओ की भी सहायता ली जा रही है। ताकि लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाई जा सके। 

इसी क्रम में आज डी एस पी-ट्रैफिक  हरजीत कौर की सुपरविज़न और इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह की अगुवाई में एन जी ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सेक्टर 35-36, 42- 43 चौक (अट्टावा चौक) पर लोगों को ज़ेबरा क्रासिंग से पहले रुकने, बेबजह हॉर्न बजाने और वाहन चलाते समय मोबाइल सुनने के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया गया। वहीं इस मौके कई वाहन चालकों को नियमो का भली भांति पालन करने पर गिफ्ट्स भी बांटे किये गए। इस दौरान नवजीवन डॉन बोस्को सोसाइटी के बच्चे भी चौक इसके आस पास बैनर हाथों में लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आए।

इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियम हम सब की सुरक्षा के लिए ही होते है। ताकि किसी भी तरह की जान माल का नुकसान हो। ट्रैफिक नियमों की पालना करने पर केवल कई बार कोई कोई सड़क दुर्घटना में जीवन भर के लिए अपाहिज हो जाता है बल्कि कोई कोई बहुमूल्य ज़िंदगी गंवा देते है और इस से किसी के परिवार पर क्या बीतती है, उसका हम अंदाज़ा नही लगा सकते।

 

Warehouse Cafe Organizes Comedy Nights

Tricitynews Reporter

Chandigarh Feb. 08, 2021:- Warehouse Cafe at TDI Connaught Plaza gave Mohali their weekend dose of laughter with the 'LOL Central'. The cafe hosted comedy specials this Saturday and will be continue doing it on every 2nd and 4th Saturday with renowned artists. The first Comedy Night began this Sunday, 7th February 2021. Rahul Dua, one of the best comedic talents in the country, gave a full-house show with other acclaimed performers. Dua shot to fame from Amazon Prime's 'Comicstaan' and has done over 100 shows across India. He has gained quite a following with his stand-up special 'Oh Hello'.

The second session of comedy special will be taking place on 28th February and will see another well-known comedian Nishant Tomar who also goes by the name of Joke Singh. Nishant has performed and conceptualized comedy specials like Comedy in Diversity, Two and a Laugh Men, and Third World Comedy.

Warehouse Cafe served a variety of cuisines at the comedy sessions and for future plans to make this a crowd-pulling practice for the weekends. The comedy circuit scene is receiving a lot of popularity in the region and allures the millennials to a great extent. Nothing can beat the combination of a light-hearted, fun night with scrumptious delicacies intended to be served at the Warehouse Cafe. 

 

अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी सेवा संघ ने की "स्वामी रामानंद मेमोरियल अवार्ड" की घोषणा: चंडीगढ़ में इस साल समागम के दौरान दिया जायेगा अवार्ड

Tricitynews Reporter

Chandigarh Feb. 08, 2021:- वैष्णव बैरागी सम्प्रदाय के जनक स्वामी रामानंद जी की 721वीं जयंती पर भारत में रहते बैरागी वैष्णव सम्प्रदाय की किसी एक विशेष शख्सियत को "स्वामी रामानंद मेमोरियल अवार्ड" से सम्मानित किया जायेगा।  अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी सेवा संघ की तरफ से यह समागम चंडीगढ़ में फरवरी 2021 की आखिरी सप्ताह या फिर मार्च महीने की पहले सप्ताह में किया जायेगा। जिसकी तैयारी और सफल आयोजन की लिए एक 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा चूका है वहीँ "स्वामी रामानंद मेमोरियल अवार्ड" के लिए किसी शख्सियत  के चयन के लिए भी एक 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह जानकारी आज चंडीगढ़ में आयोजित मीटिंग के बाद युवा प्रदेश प्रधान, मनोज लाकड़ा स्वामी और बैरागी महा मंडल पंजाब के प्रधान बावा रविंदर नंदी ने दी। मीटिंग की अध्यक्षता कुल हिन्द बैरागी वैष्णव महा मंडल के प्रधान और पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा ने की।

मीटिंग में बोलते हुए कृष्ण कुमार बावा ने कहा कि इस समागम की प्रबंधकीय कमेटी में डा. राज वैष्णव, मनोज स्वामी, बावा रविंदर नंदी, बलदेव बावा, एडवोकेट सुरेंद्र बैरागी, रविंद्र वैष्णव डेराबस्सी, सुरजीत बावा जीरकपुर, शिव कुमार पंवार, एडवोकेट सुनिल तंवर, प्रमोद बावा, कर्ण सिंह बैरागी, प्रदीप बावा और एडवोकेट बूटा सिंह बैरागी को शामिल किया गया है। 

अवार्ड चयन कमेटी में मनोहर बैरागी मध्य प्रदेश, डॉ. राज वैष्णव हरियाणा, बावा रविंदर नंदी पंजाब, सुनील स्वामी दिल्लीदीन दयाल वैष्णव गुजरात, अजीत बावा जम्मूमहेश वैष्णव राजस्थान, गजेंद्र अग्रावत महाराष्ट्र

मणि वैष्णव छतीसगढ़नन्द किशोर स्वामी सिक्किम, यमुना प्रसाद पेशवा राजस्थानयू के स्वामी उत्तर प्रदेश, मनोहर रामवत तेलंगाना और सुरेश वैष्णव कर्णाटक को शामिल किया गया है।

मीटिंग में इस अवसर पर एडवोकेट सुरेंद्र बैरागी, एडवोकेट सुनील तंवर, प्रमोद बावा, प्रदीप बावा, चरणजीत बावा अलीपुर, सुरजीत बावा जीरकपुरगगन बावा लुधियाना और बलदेव बावा भी मौजूद थे।