Tuesday 16 April 2019

PR 24x7 Signed an Agreement with Personal PR


By Tricitynews
Chandigarh 16th April:- PR 24x7 signed an Agreement on Collaboration with Personal PR, biggest PR & Marketing agency in Northern Poland. The companies agreed on joint activities for communication support of Indian companies entering the Polish market, and about companies from Russia and the CIS entering the India market.
Atul Malikram, Founder PR24x7, said that we at PR24x7 are delighted to join hands with Personal PR. It’s our pleasure to collaborate with a like-minded independent, multi-discipline communications & public relations agency. We are hopeful that this collaboration will open many new avenues of business and learning for both of us.
Karolina Janik, CEO of Personal PR, said that we are very happy to start cooperation with PR 24x7. We are curious about the market in India and can’t wait to start communication with PR 24x7. Each market has its own specific conditions and, consequently, cultural and ideological differences. Only agencies from a given country are aware of them and are able to adjust their communications accordingly. We are sure this cooperation can bring benefits to both agencies. 


चण्डीगढ़ कांग्रेस के स्पेशल इन्वाइटी राज नागपाल झूठे वादे करने पर किरण खेर पर बरसे : लगाया संगीन आरोप


By Tricitynews
Chandigarh 16th April:- ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष राज नागपाल को चण्डीगढ़ कांग्रेस में विशेष आमंत्रित सदस्य के ओहदे से नवाज़ा गया है। इसके लिए मास्टर बलजीत सिंह, बलराज राजा, सुबोध बिंदल, रामधारी शर्मा, सतीश कुमार, जगदीश चंद, दलविंदर पाल, अवरार सिंह, अमन रल्हन, तेजिंदर सिंह, देविंदर बीहल, हरविंदर गोल्डी, हिमांशु शर्मा, बाबू बरुआ, प्रकाश सैनी, विनीत महाजन हरप्रीत सिंह आदि ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री चण्डीगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन बंसल स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा तहेदिल से धन्यवाद किया। पद सँभालने के बाद उन्होंने स्थानीय निवर्तमान सांसद किरण खेर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे भी मोदी की तरह झूठे वादे करने में माहिर हैं। 
नागपाल ने आरोप लगाया कि 5 वर्ष पूर्व जब किरण खेर चण्डीगढ़वासियों से वोट मांगने निकली थी तो उन्होंने शहर के युवाओं से वादा किया था कि वे जीतने के बाद सरकारी नौकरियों में आयुसीमा 30 वर्ष से बढ़ा कर 38 वर्ष करवा देंगी जिससे हज़ारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। परन्तु जब वे जीत गयीं तो इसके ठीक उल्टा काम करते हुए आयुसीमा बढ़ाने के बजाये घटाकर 28 वर्ष करवा दी जोकि शहर के युवा वर्ग के साथ एक भद्दा मजाक है। ये निर्णय प्रधानमंत्री मोदी का था। पीएम मोदी के इस निर्णय से लाखों युवाओं को रोजगार तो क्या मिलना था, बल्कि हज़ारों युवा इससे बेरोजगार कर दिए गए। उन्होंने कहा कि अब जबकि आम चुनाव हो रहे हैं तो जनता भाजपा को इस वादाखिलाफी की सजा देगी। युवा वर्ग के साथ ऐसे मजाक का खामियाजा भाजपा को  भुगतना पड़ेगा।


100 वर्ष पुरे होने पर विश्व वैष्णव राज सभा द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वैष्णव सम्मेलन: संतो ने किया विश्व शांति का आह्वान


By Tricitynews
Chandigarh 16th April:- अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय  मठ सैक्टर 20  में मठ मन्दिर में राम नवमी से आरम्भ 49वें वार्षिक धर्म सम्मेलन में हुए विभिन्न देशी-विदेशी भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है जिनमे से मुखत: अमेरिका,रशियारूसयुरोपइंगलैण्ड आदि विदेशों भारत के विभिन्न राज्यों से भक्त इकट्ठे हुए हैं l क्योंकि इस वर्ष विश्व वैष्णव राज सभा की पुनर्स्थापना के 100 वर्ष पुरे हुए हैं  इस संस्था की स्थापना 1400 ईसवीं में श्रील जीव गोस्वामी जी ने की थी तथा पुनर्गठन1919 में श्रील प्रभुपाद भक्ति सिद्धांत जी द्वारा की गयी l गोपीनाथ गौडीय मठ के संस्थापक स्वामी पूरी महाराज इस संस्था के अध्यक्ष रहे है तदउपरांत नयनानंद दास जी महाराज भी इस संस्था के अध्यक्ष रहे l 2002 से 2017 तक (15 वर्ष) तक श्री चैतन्य गौडीय मठ के प्राक्तन आचार्य परम पूज्यपाद श्री श्रीमद भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी इस संस्था के अध्यक्ष रहेविश्व वैष्णव राजसभा नामक संस्था विश्व भर में श्री चैतन्य महाप्रभु की वाणी का प्रचार प्रसार करती है यह वैष्णवों की संस्था है तथा ये समाज के उत्थान के लिये कार्य भी करती है।
आज के कार्यक्रम में पत्रवार्ता के दौरान कई वैष्णवों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। स्वामी परमाद्वैती महाराज जो कि मुख्यत: जर्मनी से आये हैं साथ ही स्वामी गोपानंद बॉन महाराज जो वृन्दावन से आये हैं , उन्होंने सम्बोधित भी किया बॉन महाराज जी ने बताया कि श्री चैतन्य महाप्रभु जी के अनुसार विश्व में शान्ति लाने का एक ही तरीका हैऔर वो है जीव मात्र में सभी प्राणियों के लिये प्रेम जागृत करना क्योंकि हम सभी ये भूल गये हैं कि हम सभी एक ही भगवान द्वारा भेजे गये है l हमे सभी से प्रेम भाव से रहना चाहिए क्योंकी दिव्य प्रेम अहिंसा से ज्यादा प्रभावशाली हैं और प्यार ही लोगों को जीने की कला सिखाता है l
इस अवसर पर श्री चैतन्य गौडीय मठ के महासचिव श्री विष्णु महाराज ने पत्रकारों से बातचीत में बताया की मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और इस दिशा में कई कार्य कर रहे हैं और जब पत्रकारों ने सवाल पुछा के चुनाव के इस माहौल आने वाले समय वे किसको प्रधान मंत्री के रूप में देखते हैं उन्होने खुल कर मोदी के काम की प्रशंशा की l