Monday 22 November 2021

Collab Music Released Their New Venture “Rafal Sarane”

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Nov.22, 2021:- The quality of a song depends upon the efforts made to create it. The Punjabi music industry is reaching new heights every day being a reason to invite more and more producers to collaborate for new hits. One such is ‘Rafal Sarane’. The song has been sung by Sandeep Sukh featuring Daljeet Chahal. The lyrics for the same are penned down by Sandeep Sukh and Jodhbir and music done by Chahal.  

The producers of the project Gurvinder Singh, Jagtar Singh, and Harjit Sahi today released the song in Chandigarh. During their interaction with the media, the producers discussed their struggle days in the field of music. Also, they said that this is not our only project; we are focusing on some more ventures which will come out to be top hits.

Sandeep Sukh added that he always believes in slow and steady wins the race. That is the reason being for me especially focus on the audience's interests and preferences. Rafal Sarane is quite close to me. People will groove with it.’

Srishty Maan concluded he love working with this team. Their art of working and efforts always inspire him to do more such projects. Will look forward to collaborating on more projects with the same team.

 

सोनिया गुरचरण ने वार्ड नं. 19 से मांगा टिकट: सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बंसल, चावला, से की मुलाकात

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Nov.22, 2021:- रामदरबार वार्ड नं.-19, से कांग्रेस से टिकट की इच्छुक उम्मीदवार श्रीमति सोनिया गुरचरण सिंह ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं और रामदरबार के सभी धर्म और समाज के लोगों ने पवन कुमार बंसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कैशियर, अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला से मुलाकात की और लोगो ने सोनिया गुरचरण सिंह के लिए वार्ड .. 19 से  टिकट की मांग रखी।  इस मौके पर लोगो का जुनून देखने लायक था।

लोगों ने पवन बंसल और सुभाष चावला को सोनिया गुरचरण सिंह की वार्ड में समाज के सभी वर्ग में साख और उनकी जान पहचान का भी हवाला देते हुए उन्हें टिकट दिए जाने की अपील की। उनका कहना था कि सोनिया पिछले काफी समय से वार्ड में सक्रिय है और वार्ड की समस्याओं को उठाती रही है। हलोमाजरा चौक पर लगते रहे किसान आंदोलन में भी सोनिया ने सक्रियता दिखाते हुए भाजपानीत केंद्र सरकार के खिलाफ जनांदोलन में सहयोग दिया।

इस मौके पर दोनों नेताओं ने आश्वासन भी दिया कि जब कमेटी बैठेगी उसमे सोनिया गुरचरण सिंह के नाम पर चर्चा जरूर करेंगे।  जो कमेटी के सदस्य निर्धारित करेंगे , उसको माना जाएगा। 

इस मौके पर वरिष्ट कांग्रेसी नेता वी.एन. तिवारी, जीरकपुर से पार्षद रेणु नेहरू, पवन नेहरू, बिरेन्द्र रॉय, पास्टर दीपक, गुरदयाल, डॉ. मंजीत सिंह, डेनियल, विनोद, अभिषेक ज्वैलर, सुनील बारोलिया ,खान साहब, प्रीतम, प्रकाश सिंह, रिया, कुसुम, अंजलि, बेबी, कांता, बबली, सुमन, शिवानीवरिंदर कुमारनरेश मसीह, रोहित, काका कल्याण, साहिल के अलावा काफी संख्या में लोगो ने उपस्थिति दर्ज कराई।