Wednesday 24 February 2021

भाविप ने महिलाओं के लिए लगाया निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर: कोरोना काल मे समाजसेवा करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित

By Tricitynews

Chandigarh Feb. 24, 2021:- भारत विकास परिषद् ईस्ट 1-2 की ओर से 07 फरवरी से 04 मार्च तक क्रमबद्ध तरीके से मनाये जा रहे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत आज महिलाओं के लिए निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर का संचालन इंदिरा हॉलिडे होम की लैब टीम ने किया। वहीँ इस मौके कोरोना संकटकाल में समाज के सेवा करने वाली विभिन्न महिलाओं को उनकी समाजसेवा के लिए सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में  सोनिया, मधु, वरिंदर कौर, सोनिया, मनप्रीत, सान्या मित्तल, कमल बराड़, नीतू नय्यर, वनिता गुप्ता सहित नीरजा महाजन थी।

वहीँ भारत विकास परिषद् ईस्ट 01-02 की तरफ से इस मौके पर मनमोहन कालिया, प्रवेश गुप्ता, सुमिता कोहली, नीलम गुप्ता, सुमन गोयल, डेज़ी महाजन, शशि बाला, निर्मल अग्रवाल और आरती भी उपस्थित थे।

सेक्टर 21 स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने लगाए गए निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर में 20 से अधिक महिलाओं के टेस्ट हुए

भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था द्वारा फरवरी से मार्च महीने तक मनाये जा रहे  इंटरनेशनल विमेंस डे के अंतर्गत महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज इस फ्री हीमोग्लोबिन टेस्ट का भी आयोजन किया गया है औऱ कोरोना संकटकाल के दौरान समाज सेवा में योगदान देने वाली बच्चियों और महिलाओं को सम्मानित किया गया है। उनके अनुसार आने वाले दिनों में भी कुछ प्रोग्राम महिलाओं के लिए तय किये गए है

 

श्रीबालाजी महाराज की भजन संध्या आयोजित

By Tricitynews

Chandigarh Feb. 24, 2021:- सेक्टर 27 स्थित सनातन धर्म मंदिर में श्रीबालाजी संघ (रजि.), चंडीगढ़ द्वारा बालाजी महाराज की भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें ट्राईसिटी सहित फरीदाबाद से आये श्रद्धालु इस भव्य भजन संध्या का हिस्सा बने। अग्रसेन रत्न से सम्मानित लोकप्रिय भजन गायक कन्हैया मित्तल ने एक बाद एक बालाजी महाराज के मधुर भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध भावविभोर कर दिया।  भजन संध्या से पूर्व भगवान गणेश, माता सरस्वति तथा श्रीराम भगवान की वंदना विधि विधान के साथ की गई।

तद्पश्चात सामुहिक रूप से श्रीराम स्तुति तथा श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भजन गायक कन्हैया मित्तल के कर्णप्रिय स्वर वाले भजनों ने श्रद्धालुओं का समां घंटो बांधे रखा। उन्होंनेलाल लंगोट तो हाथ घोटो थारी, जय हो पवन कुमार मैं वारी जाऊं बालाजी...’ जब से देखा, ना जाने क्या हो गया, सालासर वाले मैं तेरा हो गया...’ जैसे  कई भजनों को श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर श्रद्धालुगण झूम उठे। बता दें कि कन्हैया मित्तल द्वारा गाए गये सभी भजन उन्होंने स्वयं लिखे हैं और गाये हैं। वे संघ के अध्यक्ष भी हैं। भजन संध्या का समापन भव्य आरती के साथ किया गया।

भक्ति में शक्ति: इस अवसर पर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भक्ति में शक्ति की महिमा पर बल देते हुए कि भक्ति में शक्ति होती है हनुमान जी श्रीराम भगवान के भक्त हैं। उन्होंने बताया कि कलयुग में भगवान श्री हनुमान जी गुरू हैं जिनकी भक्ति से सभी प्रकार के संकटों का नाश होता है। गुरू के बिना ज्ञान असंभव है।