Monday 20 December 2021

जसबीर सिंह बंटी ने सैक्टर 42 व गांव अटावा में किया डोर टू डोर चुनाव प्रचार: वार्ड के लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.20, 2021:- नगर निगम चुनाव वार्ड नंबर 24 से  कांग्रेस के  उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी ने मतदान को दो दिन शेष रहते अपने वार्ड में समर्थकों के साथ डोर टू डोर  एवं  नुक्कड़ बैठकों का क्रम तेज कर दिया है। जसबीर सिंह बंटी ने अपने वार्ड में कांग्रेस की आंधी  इतनी तेज कर  दी है कि अब हर कोई कांग्रेस के युवा नेता को अपना वार्ड सेवक बनाने के लिए मन बना चुका है। सैक्टर 42 में कांग्रेस प्रत्याशी जसबीर सिंह बंटी के समर्थन में राजिंद्र राणा के आने के बाद चुनावी मौहाल बदल गया है और हर कोई  भाजपा  के झूठे वादों से तंग आकर कांग्रेस के साथ जाने को तैयार है। सोमवार को जसबीर सिंह बंटी ने अपने सर्मथकों के साथ सैक्टर 42 व गांव अटावा में डोर टू डोर प्रचार किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं दोपहर को सैक्टर 36 में नुक्कड सभाओं का दौर शुरू हुआ जिसमें अलग अलग रेजीडेंट वैलफैयर एसोसिएशनों की ओर से उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है।

जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि जो वादे अपने वार्ड के लोगों से किये हैं उन्हें पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों की समस्या उनकी समस्या होगी और उसका समाधान वह पार्षद के रुप में नहीं बल्कि एक सेवक के रुप में करेंगे। वह अपने वार्ड के विकास को आदर्श वार्ड के रुप में किया जाएगा। 

बंटी ने बताया कि उनके पक्ष में मंगलवार को हरियाणा की सांसद शैलजा कुमारी भी सैक्टर 36 में जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रही है।

 

नेत्रहीनो की ओर से पंजाब भवन दिल्ली और कांग्रेस के मुख्य कार्यालय का घेराव 23 दिसंबर को: एस के रूंगटा

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.20, 2021:- पंजाब सरकार के रवैए के खिलाफ दुखी हो कर पंजाब के नेत्रहीनो का संघर्ष अब और तीव्र होता दिखाई दे रहा है। नेत्रहीनों के अधिकारों के लिए देशभर में देश के अग्रणी संगठन "नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड" के राष्ट्रीय महासचिव और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एस के रूंगटा नेत्रहीनों की मांगों को लेकर पंजाब के प्रमुख सचिव से मुलाकात करने हेतु आज विशेष तौर पर चंडीगढ़ पहुंचे।

  प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडवोकेट एस के रूंगटा ने बताया कि नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड और और भारत नेत्रहीन समाज की ओर से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत के घर के बाहर धरना दिया जा रहा है। परंतु मुख्यमंत्री नेत्रहीनों की बात सुनने को तैयार ही नहीं। सरकार के इस अड़ियल रवैए से दुखी हो कर पंजाब और देश के नेत्रहीन 23 दिसंबर को दिल्ली सहित पंजाब भवन और कांग्रेस दफ्तर का घेराव करेंगे।

 नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड पंजाब ब्रांच और भारत नेत्रहीन सेवक समाज के प्रमुख प्रीत सिंह चहल, बलविंदर सिंह चहल, विवेक मोंगा, परविंदर सिंह  फूलवाला वरिंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि समूह नेत्रहीन भाईचारा वर्तमान सरकार से बेहद खफा है और भाईचारे ने पंजाब सरकार के प्रति गुस्से की लहर पाई जा रही है। नेत्रहीन प्रमुखों ने बताया कि 23 दिसंबर को होने जा रहे धरने को लेकर नेत्रहीन बिरादरी में खासा जोश है। पंजाब के  नेत्रहीन भारी संख्या में दिल्ली पहुंच रहें है। नेत्रहीनों ने पंजाब के विपक्षी दलों से भी अपील की है कि उनके मसले को लेकर पंजाब सरकार का विधानसभा में घेराव करें। मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठे नेत्रहीनों को संबोधित करते हुए नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी एस के रूंगटा ने भरोसा दिलाया कि जब तक पंजाब सरकार नेत्रहीनो की मांगों को नहीं मानती, तब तक पूरा नेत्रहीन समाज रोष के साथ पंजाब सरकार के विरोध मे है। 

नेत्रहीनों की मुख्य मांगों के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के प्रमुखों ने बताया कि नौकरियों में नेत्रहीनो का एक परसेंट आरक्षण अभी तक सरकार ने नहीं भरा है, इसे भर्ती रैली निकालकर जल्द से जल्द भरा जाए। नेत्रहीन विकलांग व्यक्तियों को महीने में ₹5000 पेंशन दी जाए। लंबे समय से एक पोस्ट पर काम कर रही नेत्रहीन खिलाड़ियों का खिलाड़ी को आम खिलाड़ी जैसी सुविधाएं प्रदान की जाए। नेत्रहीनो को 300 मिनट बिजली हर महीने मुफ्त दी जाए। आयुष्मान भारत स्कीम के तहत प्रत्येक नेत्रहीन का सरकारी प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाए। नेत्रहीनों और विकलांग कर्मचारियों को मिलने वाले विकलांग भत्ता सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था उसे दोगुना करके बहाल किया जाए। नेत्रहीनों को पिछड़ा वर्ग मानकर पिछड़े वर्ग को मिलने वाली सारी सुविधाएं नेत्रहीनों को दी जाए, जैसी प्रमुख मांगे शामिल है। अगला प्रोग्राम तय करने के लिए आज जूम एप पर बड़ी संख्या में नेत्रहीन शामिल हुएजिनमें कुलवंत सिंह खरड़, जगजीत सिंह तरनतारन, करमजीत सिंह अमृतसर, कुलदीप सिंह पटियाला, जसपाल सिंह होशियारपुर, मास्टर आत्माराम भारती जालंधर, बाबा सोभा सिंह बरनाला, कुलदीप सिंह नाभा, जसवंत सिंह कोटी शिखा अर्शदीप सिंह फिरोजपुर अमनदीप सिंह बठिंडा जसवीर सिंह बराड़ फरीदकोट, हर्ष महलपुर, बाबा जसप्रीत सिंह लुधियाना रमनदीप गोयल संगरूर, जोगिंदर  सिंह मंडी अहमदगढ़, मनदीप सिंह मुख्तसर, जगजीत सिंह खरड़, तरसेम लाल बस्सी पठाना   गुरविंदर सिंह नूरमहल सहित बड़ी संख्या में प्रमुख रूप से थे।