Tuesday 14 December 2021

अनूप गुप्ता ने सदर बाजार और पालिका बाजार में दुकानों पर जाकर दुकानदार वोटरों से साधा सीधा संपर्क

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.14, 2021:- वार्ड नंबर 11 से भारतीय जनता पार्टी के झुझारू और युवा उम्मीदवार अनूप गुप्ता चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पूरी शिद्दत से जुट गए हैं। वार्ड के मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने और उनका सहयोग, समर्थन उनका आशीर्वाद प्राप्त करने में वो कोई कमी रहने दे रहे। अपने आज मंगलवार को चुनाव प्रचार अभियान में उन्होंने, उनकी टीम, उनके पारिवारिक सदस्यों और भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने वार्ड के लगभग सारे एरिया को कवर किया। अनूप गुप्ता ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत आज यहां सेक्टर 18 डी के रिहायशी एरिया में घर घर जाकर बजुर्गों का आशीर्वाद लेकर अपने समर्थन में वोट मांगे, वहीं उन्होंने इस क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं से भी एक युवा और सदैव उपलब्ध रहे वाले उम्मीदवार को चुनने की अपील की। इसी कड़ी में आज उन्होंने सेक्टर 19 सी सदर बाजार और पालिका बाजार में भी दुकान दुकान जाकर दुकानदारों से मुलाकात कर अपने समर्थन में मतदान की अपील की। 

अनूप गुप्ता ने वार्ड निवासियों और दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि वो पूर्व पार्षद की लिगेसी को आगे लेकर जाएंगे और वार्ड में बचे हुए विकास कार्यों और मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर शहर का नंबर 1 वार्ड का रुतबा दिलाएंगे।

 

वार्ड 32: मुकेश गोयल ने सेक्टर 44 सी में किया चुनाव प्रचार : वार्ड वासियों का मिल रहा है भरपूर सहयोग और समर्थन

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.14, 2021:- चंडीगढ़ नगर निगम वार्ड नंबर 32 (से. 44 51) से भाजपा से बागी होकर लड़ रहे आजाद उम्मीदवार मुकेश कुमार गोयल ने अपने सहयोगियों के साथ आज सेक्टर 44 सी के रिहायशी क्षेत्र में घर-घर जाकर व्यक्तिगत सम्पर्क साधा। उन्होंने घर घर जाकर मकान वासियों से भाजपा और कांग्रेस पार्षद के कार्यकाल की तुलना और वार्ड में विकास कार्यों की अनदेखी को ध्यान में रख के उनके अपने पक्ष में वोट करने की मांग की। लोगों ने भी उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन का विश्वास दिलाया। 

मुकेश गोयल ने कहा कि वार्ड में कांग्रेस और भाजपा के पार्षद रहे है, लेकिन इन्होंने वार्ड में विकास की ओर तवज़्ज़ो जी नही दी। वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अगर वो जीत कर निगम सदन में जाते है तो वार्ड में अपने वार्ड फंड और सैलरी से विकास कार्यों को जल्द से जल्द ही मुक्कमल करवा कर वार्ड की नुहार ही बदल देंगे।