Thursday 23 December 2021

Royal Enfield Successfully Completes Quest for the Pole

 By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.23, 2021:- Royal Enfield is the world’s oldest motorcycle brand in continuous production since 1901. Riding through time and tough terrain, Royal Enfield has tested the endurance of man and machine time and again, while remaining relevant and desirable through the ages. Today it has created history by successfully completing the 90° SOUTH expedition, its quest for the South Pole on the Royal Enfield Himalayan. This extraordinary endeavour is a tribute to the brand’s commitment to pure motorcycling, and to the courage and resilience of innumerable riders and explorers who have made history with their motorcycling journeys. 

On December 16, 2021, two riders Santhosh Vijay Kumar and Dean Coxson, reached the geographic South Pole in 15 days, making this ambitious attempt a reality. The team arrived at Novo in Antarctica from Cape Town for four days of acclimatization, loading of supplies, checking equipment and the motorcycles. From Novo, the team covered an overland distance of 3200 km over the next 9 days, braving extreme climatic conditions with temperatures between -30 to -25 degrees and wind speed of 60kmph, towards Ross Ice Shelf. Located in the extreme south of the continent, Ross Ice Shelf was the designated starting point for the riders. However, an unexpected blizzard forced the team to alter the course. Instead of starting the ride from 86 South, the team started the ride from 87 degree South. Despite a few initial road-blocks and a slight detour, the expedition team completed the quest on December 16, 2021, creating history.

For this expedition, two Royal Enfield Himalayan motorcycles were modified in-house, with functional upgrades to be able to navigate snow and ice to ably function under extreme conditions in Antarctica. The motorcycles were ridden on a compacted snow track to the South Pole, to reduce motorcycle drag  and limit emissions to an absolute minimum. Royal Enfield is consciously ensuring no footprint is left behind by the expedition team except wheel tracks that will quickly be lost to snow drift. In line with the brand’s #LeaveEveryPlaceBetter initiative, the team is ensuring all waste including human waste is brought back for appropriate disposal.

Currently the team is heading towards Union Glacier, the western part of Antarctica, from where they will fly out to Punta Arenas, Chile.

सुरिंदर शर्मा को व्यापारी संगठन व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया समर्थन

 

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.23, 2021:- चंडीगढ़ नगम निगम चुनाव की वोटिंग है और उससे पहले वार्ड नंबर 12 से आज़ाद उम्मीदवार सुरिंदर शर्मा को उनके वार्ड के व्यापारी संगठनों व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-15 ने अपना समर्थन दिया है। सुरिंदर पिछले कई वर्षों से सेक्टर-15 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान हैं व लोगों के लिए बहुत काम करते रहे हैं।

सुरिंदर ने व्यापारियों के लिए वार्ड में वेंडर ज़ोन की समस्या का समाधान करने का वादा किया है जिसको देखते हुए व्यापारी संगठनों ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया। शुक्रवार को होने वाली वोटिंग में सुरिंदर को यकीन है कि लोग 'गन्ना किसान' को अपना वोट देकर उन्हें पूरे वार्ड के लिए काम करने का मौका देंगे। सुरिंदर ने पहले ही अपने घोषणा पत्र में वार्ड की सभी समस्याओं को शामिल किया है जिसको देखते हुए उन्हें वार्ड वासियों  से बहुत समर्थन मिला है।


शोभायात्रा में शामिल संगत में ओंकार चैरिटेबल ने बांटे फल

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.23, 2021:- क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय द्वारा आज शहर भर में शोभायात्रा निकाली गईं।सेक्टर 18 सी एन आई से शुरू होकर विभिन्न सेक्टर के अंदरूनी एरिया से निकाली गई शोभायात्रा का शहर की विभिन्न मार्केट्स में भव्य स्वागत किया गया। सेक्टर 24 में भी शोभायात्रा के पहुंचने पर ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सभी अनुयायियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान सभी मे फल बांटे गए। जिसमे विशेषत केले, सेब, पपीता, चीकू और  संतरा विशेष थे।

फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह विल्ला और उनकी टीम के सदस्यों ने शोभायात्रा आयोजक कमेटी के अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके सांता क्लॉज ने भी सहयोग देते हुए शोभायात्रा में शामिल लोगों में फल बांटे।

 

तृणमूल कांग्रेस ने पंजाब के मौजूदा सिस्टम पर जताया खेद

By Samachar Vishesh News

Chandigarh, Dec.23, 2021:- केंद्र में शासित भाजपा सरकार की ओर से बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी से उपजे मंदी के दौर में किसी भी मजदूर, किसान, गरीब या व्यापारी की खुदकुशी का एक भी मामला सामने नहीं आया है। जबकि हकीकत इसके उलट है, देश का एक एक नागरिक जानता है कि इस दौरान कितनी मौतें हुई है। केंद्र सरकार अपने दायित्व से भाग रही है। यह कहना है तृणमूल कॉंग्रेस की पंजाब इकाई के स्टेट सेक्रेटरी गुरमेल सिंह का।

      चंडीगढ़ में आज एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकहित में प्रदेश को समर्पित आज 23 दिसंबर दिन वीरवार को ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी पंजाब इकाई की समस्त लीडरशिप और कार्यकर्ताओं द्वारा महान शहीदों माता गुजर कौर और चार साहबजादे को कोटि-कोटि प्रणाम हैं। जिन्होंने देश कौम की खातिर कुर्बानियों को हंसे हंसते गले लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की बहुत ही आदरणीय, योग्य, सुप्रीम और पाक शख्सियत ममता बनर्जी, जोकि कई बार सांसद मेंबर, पूर्व रेल मंत्री और मौजूदा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, ने निष्काम सेवा, अपनी जान पर खेलकर बड़ी मशक्कत से सारे वर्गों को अपने साथ लेकर चलते हुए भी पार्टी को सुरक्षित ही नहीं रखा, बल्कि देश की पहली मुख्यमंत्री बनी। जिन्होंने सारी जिंदगी सरकारी भत्ता, , सरकारी कोठी बंगले आदि का निजी तौर से इस्तेमाल करना ही मुनासिब समझा।  इससे बड़ी बात यह है कि राजनैतिक पार्टी की ओर से बताया जा रहा है कि मंदी महामारी के दौर में किसी मजदूर, किसान, गरीब या व्यापारी की खुदकुशी का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उक्त पार्टी की पंजाब इकाई ने अपने दिल की गहराई और भावना के साथ ही नहीं बल्कि अपने जमीर के साथ अपने आप को जोड़ा. जब कई पार्टियों ने सियासी पीड़ा के द्वारा पंजाब को लूटने के लिए कदम उठाया, तो उनके जमीर को बड़ा झटका लगा। पंजाब प्रदेश को आज की विख्यात पार्टी ने सिर्फ लूटा ही नहीं, बल्कि इज्जत और ईमान की भी नीलामी कर दी। उन्होंने कहा कि तृणमूल पार्टी सुप्रीमो मानयोग ममता बनर्जी के नाम को लेकर भी अनाप शनाप बयान दिए गए कि ममता बनर्जी टिकट के नाम पर पैसा और कुछ गाड़ियां प्रॉपर्टी आदि जो हाथ में लगता है इकट्ठा करने में मशगूल है। जोकि सरासर असंगत, बेबुनियाद और बेसिर पैर की बातें है। विरोधी पार्टियों द्वारा ममता बनर्जी का देश में बढ़ रही लोकप्रियता और जनाधार हजम नही हो रहा तो, उनके द्वारा उनके बारे में ऐसी बेतुकी बातें कर भ्रम फैलाया जा रहा है। ममता बनर्जी जी देश के हितों को सर्वोपरि मानते हुए देश देश के हित की खातिर हमेशा प्रयासरत रही है।

   उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी पंजाब के मौजूदा सिस्टम पर भी खेद जताती है।  राजनीतिक पार्टियों को प्रदेश और प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नही है। जिस प्रकार प्रदेश में मौजूद राजनैतिक पार्टियां प्रदेश की भोली भाली जनता को बेबकूफ बना अपना अपना हित साध रही है, बेहद ही खेदजनक और निंदनीय है।