Thursday 23 December 2021

सोनालीका ने लांच किया सीआरडीएस तकनीक से लैस टाईगर डीआई - 75 4डब्ल्यूडी ट्रेक्टर

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.23, 2021:- किसान दिवस के उपलक्ष्य में सोनालीका ट्रेक्टर्स ने अपना सबसे बेहतरीन ट्रेक्टरटाईगर डीआई - 75 4डब्लयूडीको उन्नत सीआरडीएस (कॉमन रेल डीजल सिस्टम) तकनीक के साथ 11-11.2 लाख रुपये की प्रारम्भिक कीमत पर लांच किया है। उद्योग में पहली बार डिजाईन किया गया दोहरे लाभ देने वाला टाईगर डीआई 75 4डब्लयूडी सीआरडीएस तकनीक के साथ आरईएम 4 एमिशन मानदंडों के अनुसार बना है। और केवल एक बटन के टच के साथ 75 हार्सपावर ट्रेक्टर की पावर और 65 हार्स पावर ट्रेक्टर की फ्यिूल इकॉनोमी प्रदान करता है। 2016 में यूरोपीय और अमेरिकी एमिशन मानदंडों का अनुपालन करते हुये सीआरडीआई जैसी तकनीक पेश करने वाली सोनालीका भारत की पहली कंपनी थी।

किसानों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता पर विचार साझा करते हुये कंपनी के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि हमारे किसान हर दिन सराहनीय प्रयास करते हैं और इसलिये हम किसान दिवस पर अपना सबसे उन्नत टाईगर डीआई 75 4 डब्लयूडी ट्रैक्टर लांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ साथ विदेशों में भी किसानो के लिये अत्याधुनिक तकनीकों को पेश करना जारी रखेंगें।

 

No comments: