Saturday 27 April 2019

Government College of Yoga Education and Health: 6 Day Yoga Programme Concludes


By Tricitynews
Chandigarh 27th April:- A six day programme on the ‘Role of Yoga in Different Aspects’ concluded in Govt. College of Yoga Education and Health, Sector 23, Chandigarh. The programme consisted of Workshops, Seminar, Rallies and Camps.
The first day of the programme started with a workshop on mantra and Nad yoga.  On the second day of the programme the participants were made aware of the Internal and External cleanliness with shatkriya practices which is a part of internal cleansing followed by Rally on Swacchta and Cleanliness drive for the environmental cleanliness.
On the third day the knowledge about yogic mudras (psychic gestures) and acupressure  was given in the workshop to the participants.  A workshop on pranayama and meditation was conducted on the fourth day.  A lecture on ‘Importance of vote and yoga’ was conducted on fifth day followed by a rally on the same topic.
The programme on the sixth day concluded with a ‘Power Yoga Session’ and a seminar on ‘Role of diet for maintaining Good Health’. The various sessions were conducted by the college under the guidance of Ms. Meetu, Dr. Gunanidhi, Ms. Anupma, Ms. Sheeraj, Sumant, Dr. Mohinder Kumar, Kulwant Singh. Around 115 people participated in the programme.

प्रवोग इवेंट करेंगे “समर ह्यूज़ पॉप-अप शो” प्रदर्शनी का आयोजन: प्रदर्शनी में होगी महिलाओं की पहली पसंद हैण्ड सिल्क और हैण्ड प्रिंटेड सूट्स


By Tricitynews
Chandigarh 27th April:- पंचकुला स्थित जिमखाना सेक्टर -6 में 28 अप्रैल 2019 को प्रवोग इवेंटस द्वारासमर ह्यूज़ पॉप-अप शोप्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है l जिसमे विभिन्न राज्यों के परिजनों एवं महिलाओं की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए जेवरात एवं घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इंडोर प्लांट्स, बच्चों के कमरों को और खास सजाने के लिए सजावटी सामान भी उपलब्ध होंगे l यहाँ बच्चों से लेकर बजुर्गों तक की पसंद का ख्याल रखा गया है जो केवल एक दिन की प्रदर्शनी में उपलब्ध होगा l इस एक दिवसीय प्रदर्शनी में लोगों के मनोरंजन के लिए फैशन शो और तम्बोला का आयोजन भी किया गया है जिसका लोग काफी लुफ्त उठायेंगेl फैशन शो में मिस प्रवोग को भी चुना जायेगा l
आयोजक अंजली माकिन ओर राकेश माकिन ने बताया कि इसमें दिल्ली,कोलकाता, पंजाब, चंडीगढ़, जयपुर के परिधान व ज्वेलरी जिसे विशेष कारीगरों द्वारा बनाया गया है, को पेश किया गया हैl इस प्रदर्शनी का उद्घाटन पंचकुला लेडिस क्लब की प्रधान शारदा कठपालिया करेंगीl उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी जिसमे लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न डिजाइनों के बनाए हुए परिधानों व्  जेवरातों को खरीदने का अवसर मिले, तो महिलाएं काफी उत्साहित रहती है l  उनके मुताबिक तो ऐसी प्रदर्शनी माह में एक बार जरुर लगनी चाहिये l
और ख़ास बात यह भी है कि यह प्रदर्शनी की एंट्री बिलकुल फ्री है इसकी कोई भी चार्ज नही रखा गया है l