Thursday 30 September 2021

समाजसेवी संस्था ने राहगीरों मे बाँटा लंगर

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Sept. 30, 2021:- चंडीगढ़ शहर में समाज सेवा के क्षेत्र में पहचान बना चुकी समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर की ओर से आज कढ़ी-चावल, चपाती, सब्जी और हलवा प्रसाद का लंगर लगाया गया। जरूरतमंद राहगीरों की सहायतार्थ लगाए गए लंगर का संचालन चंडीगढ़ की पूर्व मेयर आशा जसवाल के मार्गदर्शन और संस्था की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली व उनकी टीम के सदस्यों शशि बाला, नीलम गुप्ता, संध्या धाम, डेज़ी महाजन, विमला गुप्ता, विपिन कथूरिया व भूखल जैन सहित इनरव्हील क्लब के आपसी सहयोग से किया गया। इस मौके समाजसेवी रविंदर सिंह विल्ला भी उपस्थित थे। लंगर रोटी बैंक के सौजन्य से अरेंज किया गया था। दिहाड़ीदार मजदूरों सहित आम राहगीर ने भी श्रद्धा से लंगर ग्रहण किया ।

सुमिता कोहली ने बताया कि कोरोना संकटकाल से ही दिहाड़ीदार मजदूर अभी तक उभर नही पाया है। अभी वो उसके लिए उचित आजीविका कमा पाना मुश्किल हो रखा है। ऐसे ही दिहाड़ीदार मजदूरों की सहायतार्थ ताकि वो एक कम से कम अच्छा भोजन ग्रहण कर सकें।

चंडीगढ़ की पूर्व मेयर आशा जसवाल ने समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर द्वारा समाजसेवा के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि इस संस्था कि तरह ही अन्य लोगों को भी आगे आकर गरीब, जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए।