Wednesday 16 October 2019

करवा चौथ पर ट्राइसिटी की संभ्रांत महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन


By Tricitynews
Chandigarh 16th October:- करवा चौथ पर ट्राइसिटी की संभ्रांत महिलाओं द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजक मीनाक्षी जुनेजा और डॉक्टर सिम्मी के अनुसार भारतीय परंपरा और इतिहास को जीवित रखने के लिए हम प्रयासरत हैं, उसी दिशा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
हर साल तकरीबन करवा चौथ का व्रत बोरियत से भरा होता है, इसलिए इसको इस वर्ष मनोरंजक बनाने के इरादे से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।  इसका मकसद पत्नियों द्वारा पति की तरफ से मिलने वाले प्यार और सम्मान को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करना था। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक ऑक्सीजन जिम जीबीपी-जीबीबी हाउसिंग ट्रेस लॉन्स और चट्ऑर्गन्स ज्वेलर थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीतू प्रभाकर ने बताया कि यहां आकर वह बहुत खुश और फख्र भी है जबकि कार्यक्रम में दूसरी मुख्य अतिथि वीजे अमन ने बताया कि यह एक अच्छा प्रोग्राम है और यहां वह खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं।
 मूल रूप से देहरादून की रहने वाली और पिछले 5 वर्षों से चंडीगढ़ में कार्यरत अमन यहां बहुत ही सहज और अपनापन महसूस कर रही थी। कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट मिसेज नीतू वर्मा और मिसेज मीनू खुराना ने भी आने वाली सभी महिलाओं को बधाई दी और होने वाली प्रतियोगिताओं में खुशी से शामिल होने की हिदायत दी। उन्होंने जीतने की बजाए हिस्सेदारी की भावना को प्राथमिकता देते हुए कहा की जीत हार जीवन का नियम है। प्रतियोगिता में हिस्से की भावना प्रबल होनी चाहिए और बेहतर करने वाले को जीत का सम्मान मिलना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान 10 महिलाओं को लग अलग टाइटल से नवाजा गया और शामिल होने वाली महिलाओं में न केवल सुहागन बल्कि कुछ अविवाहित लड़कियों ने भी हिस्सा लिया। वह भी इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश थी। कार्यक्रम कि मुख्य आयोजक मीनाक्षी जुनेजा ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं और उनकी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए करती रहेंगी।

Karvachauth Celebrations at Zuri Beauty Academy


By Tricitynews
Chandigarh 16th October:- Karvachauth was  celebrated with zest and zeal at Zuri Beauty Academy here on Wednesday with female staff and students engaged in many fun-filled activities.
Attired in traditional dresses with multi-color bangles, the staff and students danced to the tune of peppy Punjabi songs. Students also applied various mehndi designs on hands during occasion
Ajay Sharma ,CEO of Zuri Beauty Academy said that the celebrations were an efforts to revive our culture and customs attached to this festival besides giving a platform for female staff and students of academy to enjoy this important occasion in a fun-filled atmosphere.

ब्रहमाकुमारीस का 3 दिवसीय मेडिटेशन कैम्प 18 से 20 अक्टूबर तक


By Tricitynews
Chandigarh 16th October:- ब्रहमाकुमारीस द्वारा दीवाली से पूर्व सैक्टर 43- में 3 दिवसीय मेडिटेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 18 से 20 अक्टूबर तक सायं 5:30 से 7:30 बजे तक रहेगा। इसमें आध्यात्मिक ज्ञान को हंसी-खुशी में स्पष्ट करने वाले विशेषज्ञ डा. बी. के. स्वामीनाथन इस कार्यक्रम में विभिन्न तरीकों से जीवन को शांति और खुशी से भरपूर करने के तरीके बताएंगें। यह जानकारी सेंटर की संचालिका ब्रहमाकुमारी कविता ने दी। डा. स्वामीनाथन मुम्बई के रहने वाले हैं और गत 22 वर्षों से ब्रहमाकुमारी से जुड़े हैं और देश-विदेश में मोटीवेशनल कार्यक्रम करते रहते हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ के पर्यावरण निदेशक देवेंद्र दलाई,  आई एस सौरभ मिश्रा, रिटायर्ड जस्टिस जसपाल सिहं एवम कई अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगें।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. बी. के. स्वामीनाथन ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी वर्ग एवम आयु के लोगों के लिये है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मुख्यत मेडिटेशन ड्रिल, मेमोरी टेक्निक्स, क्रोध मुक्त जीवन और आपसी सम्बंधों में मधुरता विषय पर आधारित रहेगा। उन्होंने कहा कि ब्रहमाकुमारी द्वारा शहर व् गाँव कॉलोनीज में बने सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को तनाव मुक्त जीवन जीने के प्रति जागरूक करने के उद्देशय से समय समय पर मोटिवेशनल कैंप लगाए जाते है। उन्होंने बताया कि उनके इन्ही प्रयासों कि बदौलत आज काफी हद तक युवा डिजिटल टेक्निक से दुरी बनाते हुए अपनी संस्कृति अपने संस्कारों को समर्पित होने कि ओर अग्रसर हो रहे है