Thursday 9 December 2021

प्रथम सी डी एस विपिन रावत को दी भावभीनी श्रद्धांजलि: वार्ड नंबर 11 उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने नही किया आज प्रचार- जनसभा

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.09, 2021:- वार्ड नंबर 11 के सशक्त भाजपा उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने वीरवार को अपने वार्ड के भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओ, समर्थकों और पारिवारिक सदस्यों के साथ मिल कर अपने स्थित कार्यालय में देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने 02 मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर व् पूर्व वार्ड पार्षद आशा जसवाल, नीलम गुप्ता, मंडल प्रधान सुमिता कोहली, पूर्व मनोनीत पार्षद चुरणजीव सिंह, मनमोहन कालिया, जतिंदर चोपड़ा, शशि बाला और उमेश महाजन सहित अन्य भी उपस्थित थे।

  तत्पश्चात सभी ने वार्ड में आज किसी भी तरह की प्रचारिक गतिविधि किये जाने का भी फैसला किया और आफिस में ही आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान कल शुक्रवार से चुनाव कैंपेन को तेज और वार्ड के हर निवासी तक पहुंच बनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। आशा जसवाल ने इस मौके सभी को वार्ड निवासियों तक भाजपा के शहर में किये गए विकास कार्यों और विचारधारा से अवगत करवाने की भी अपील की।

अनूप गुप्ता ने बताया कि वार्ड निवासियों से उन्हें भरपूर सहयोग समर्थन मिल रहा है। वार्ड की पूर्व पार्षद आशा जसवाल के वार्ड में किये गए विकास कार्यों का भाजपा उम्मीदवार होने के नाते उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 

प्रथम सी डी एस विपिन रावत को दी भावभीनी श्रद्धांजलि: वार्ड नंबर 10 उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने नही किया आज प्रचार- जनसभा

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.09, 2021:- वार्ड नंबर 11 के सशक्त भाजपा उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने वीरवार को अपने वार्ड के भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओ, समर्थकों और पारिवारिक सदस्यों के साथ मिल कर अपने स्थित कार्यालय में देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने 02 मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर व् पूर्व वार्ड पार्षद आशा जसवाल, नीलम गुप्ता, मंडल प्रधान सुमिता कोहली, पूर्व मनोनीत पार्षद चुरणजीव सिंह, मनमोहन कालिया, जतिंदर चोपड़ा, शशि बाला और उमेश महाजन सहित अन्य भी उपस्थित थे।

  तत्पश्चात सभी ने वार्ड में आज किसी भी तरह की प्रचारिक गतिविधि किये जाने का भी फैसला किया और आफिस में ही आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान कल शुक्रवार से चुनाव कैंपेन को तेज और वार्ड के हर निवासी तक पहुंच बनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। आशा जसवाल ने इस मौके सभी को वार्ड निवासियों तक भाजपा के शहर में किये गए विकास कार्यों और विचारधारा से अवगत करवाने की भी अपील की।

अनूप गुप्ता ने बताया कि वार्ड निवासियों से उन्हें भरपूर सहयोग समर्थन मिल रहा है। वार्ड की पूर्व पार्षद आशा जसवाल के वार्ड में किये गए विकास कार्यों का भाजपा उम्मीदवार होने के नाते उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।