Wednesday 24 February 2021

श्रीबालाजी महाराज की भजन संध्या आयोजित

By Tricitynews

Chandigarh Feb. 24, 2021:- सेक्टर 27 स्थित सनातन धर्म मंदिर में श्रीबालाजी संघ (रजि.), चंडीगढ़ द्वारा बालाजी महाराज की भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें ट्राईसिटी सहित फरीदाबाद से आये श्रद्धालु इस भव्य भजन संध्या का हिस्सा बने। अग्रसेन रत्न से सम्मानित लोकप्रिय भजन गायक कन्हैया मित्तल ने एक बाद एक बालाजी महाराज के मधुर भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध भावविभोर कर दिया।  भजन संध्या से पूर्व भगवान गणेश, माता सरस्वति तथा श्रीराम भगवान की वंदना विधि विधान के साथ की गई।

तद्पश्चात सामुहिक रूप से श्रीराम स्तुति तथा श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भजन गायक कन्हैया मित्तल के कर्णप्रिय स्वर वाले भजनों ने श्रद्धालुओं का समां घंटो बांधे रखा। उन्होंनेलाल लंगोट तो हाथ घोटो थारी, जय हो पवन कुमार मैं वारी जाऊं बालाजी...’ जब से देखा, ना जाने क्या हो गया, सालासर वाले मैं तेरा हो गया...’ जैसे  कई भजनों को श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर श्रद्धालुगण झूम उठे। बता दें कि कन्हैया मित्तल द्वारा गाए गये सभी भजन उन्होंने स्वयं लिखे हैं और गाये हैं। वे संघ के अध्यक्ष भी हैं। भजन संध्या का समापन भव्य आरती के साथ किया गया।

भक्ति में शक्ति: इस अवसर पर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भक्ति में शक्ति की महिमा पर बल देते हुए कि भक्ति में शक्ति होती है हनुमान जी श्रीराम भगवान के भक्त हैं। उन्होंने बताया कि कलयुग में भगवान श्री हनुमान जी गुरू हैं जिनकी भक्ति से सभी प्रकार के संकटों का नाश होता है। गुरू के बिना ज्ञान असंभव है।

 

No comments: