Tuesday 11 April 2017

खेर के सुझाव ने मंत्रालय की गुड समारिटंस की सूची में जगह बनाई: अब डॉक्टर और नर्स भी गुड समरिटंस होंगे

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 11th April:- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय गुड समारिटंस की सूची में डॉक्टरों और नर्सों के नाम शामिल करने के लिए राजी हो गया है। यह सूची मंत्रालय की ओर से सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में लोगों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए तैयार की गई है। चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने मंत्रालय की ओर से तैयार की जाने वाली सूची में डॉक्टरों और नर्सों को भी शामिल करने का सुझाव दिया था। लोकसभा में मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए, केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस सुझाव के लिए सांसद किरण खेर का धन्यवाद करते हुए सदन के सदस्यों से कहा कि सांसद किरण खेर की ओर से डॉक्टरों और नर्सों को गुड समारिटंस की सूची में शामिल करने के दिए गए सुझाव को स्वीकार कर लिया गया है तथा जल्द ही नई संशोधित सूचती जारी की जाएगी। यह कदम आम लोगों, डॉक्टरों और नर्सों को पुलिस की परेशानी से बचाने के लिए है ताकि वे सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद के लिए आगे आने में डरें नहीं। 
सांसद किरण खेर ने कहा कि वह नितिन गडकरी की आभारी हैं जिन्होंने उनके द्वारा दिए गए सुझाव को स्वीकार कर लिया और सदन में अपने भाषण के दौरान उनका नाम विशेष तौर पर लिया। उन्होंने कहा कि गुड समरिटंस की सूची में डॉक्टरों और नर्सों के शामिल होने से सड़क दुर्घटना के शिकार को डॉक्टर और नर्स बिना देरी से अटेंज कर पाएंगे जिससे सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की जान बचाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि गुड समरिटंस को एक सहायक कानूनी रूपरेखा द्वारा संरक्षित होना चाहिए। ध्यान रहे कि किरण किरण खेर ने 12 दिसंबर, 2014 को गुड समरिटन (सिविल और क्रिमिनल लायबिलिटीज से संरक्षण) और विविध प्रावधान विधेयक पेश किए थे। किरण खेर ने कहा कि वह यह बताते हुए बेहद खुश हैं कि पहली बार सिविल और क्रिमिनल लायबिलिटीज से गुड समरिटंस की सुरक्षा के प्रावधान सरकारी बिल में शामिल किए गए हैं। बिल के मुताबिक गुड समारिटंस की पूछताछ के लिए प्रक्रिया और व्यक्तिगत जानकारी केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के तहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह किसी भी अवरोध के बिना सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों की सहायता करने के लिए अन्य नागरिकों को प्रोत्साहित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।


No comments: