Thursday 2 May 2019

अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति ने डी एन ए टेस्ट की जल्द से जल्द कराने की मांग:


By Tricitynews
Chandigarh 02nd May:- अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति ने शहीद सरबजीत सिंह की तथाकथित बहन दलबीर कौर का जल्द से जल्द डी एन ए टेस्ट कराए जाने की मांग की है।साथ ही यह भी मांग की गई कि टेस्ट के लिए सैंपल देश के चार अलग राज्यों की लैब में भेजे जाए। यह मांग समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप पाटिल खंडापुरकर ने की है। इस अवसर पर सरबजीत सिंह की असली बहन बलजिंदर कौर, छोटे भाई हरभजन सिंह और समिति की पंजाब इकाई के अध्यक्ष तेजप्रकाश खासा, ललितेश्वर सिंह बेदी नेशनल सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, जे एन्ड के इकाई प्रेजिडेंट एवम नेशनल ऑर्गनिसिंग सेक्रेटरी आर सी शर्मा, कोषाध्यक्ष शरद सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष, जसविंदर सिंह रामगढ़िया, युवा प्रकोष्ठ, अध्यक्ष सोमेश्वर सिंह बेदी,अधिवक्ता मिथुन वर्मा,राष्ट्रीय संगठक,ललित गोस्वामी,राष्ट्रीय सचिव,मनमोहन सिंह गुलाटी,पंजाब प्रदेश जनरल सेक्रेटरी,रमणीक प्रभाकर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राम प्रसाद ,मुख्य संगठक, डॉ0 कविता रायजादा राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, डॉ0 ज्योति सिंह यू पी महिला मोर्चा प्रेसिडेंट, सुपिंदर सिंह ढिल्लों पंजाब उपाध्यक्ष,, अधिवक्ता संजीव श्रीवास्तव ,अध्यक्ष,यू पी भी उपस्थित थे।
चंडीगढ़ प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदीप पाटिल खण्डापुरकर ने बताया कि अपने को शहीद सरबजीत सिंह की असली बहन बताने वाली बलजिंदर कौर ने वर्ष 2015 में संपर्क किया था और जानकारी दी थी कि दलबीर कौर सरबजीत सिंह की असली बहन नही है। वो सिर्फ अपने फायदे के लिए ही अपने आपको सरबजीत सिंह की बहन होने का हवाला देकर करोड़ों रुपए ऐंठ चुकी है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रदीप पाटिल ने यह भी बताया कि उनकी संस्था ने दलबीर कौर की असलियत जगजाहिर करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार, राज्य सरकार को दलबीर कौर का डी एन ए टेस्ट करवाये जाने के लिए अपील की। इसको लेकर उनकी संस्था ने समय-समय पर दिल्ली के जंतर-मंतर,मुंबई,चंडीगढ़ और अमृतसर सहित और 23 राज्यों में महत्वपूर्ण स्थानों पर धरना प्रदर्शन भी किया। आखिरकार केंद्र सरकार ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए डी एन ए टेस्ट का आदेश पंजाब सरकार को दे दिया, पंजाब सरकार ने पंजाब के डीजीपी को आदेश कर दिया गया है।
संस्था के कोषाध्यक्ष शरद सिंह ठाकुर ने बताया कि सरबजीत सिंह की ये तथाकथित बहन बेहद ही शातिर है जैसे ही उसे पता चला कि उसके डी एन ए टेस्ट को लेकर अपील की गई है। तो उसने संस्था उपाध्यक्ष ललितेश्वर सिंह बेदी सहित संस्था से संबंधित अन्य पदाधिकारियों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर वो अपनी अपील वापिस नही लेते तो उन्हें उल्टे किसी केस में फंसा देगी। साथ ही उसने उन पर मानहानि का मुक़द्दमा भी दर्ज किए जाने की धमकी दी।
शरद सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने एक मथुरा टू पाकिस्तान नामक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी बनाई थी, जो कि यू ट्यूब पर रिलीज की गई थी। यह फिल्म 8 फरवरी 2017 को मुंबई में रिलीज हुई थी। उसके बाद फिल्म की रोक के लिए शहर पट्टी, जिला तरनतारन में केस कोर्ट में किया था। जबकि दलबीर कौर ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज होने के बाद स्टे के लिए कोर्ट में केस दायर किया। यह स्टे आर्डर अभी पिछले 2 महीने पहले मिला। जिसको लेकर दलबीर कौर ने काफी हो हल्ला किया और तरनतारन के पट्टी क्षेत्र में केस दर्ज कर फ़िल्म पर स्टे लगाए जाने की अपील डाली। जबकि शरद सिंह ठाकुर ने बताया कि उनकी तीन फिल्में इस फ्लोर पर है। जिसमें दो फिल्में रा एजेंट पर फिल्माई गई है और एक लव स्टोरी पर फिल्माई गई है। हमे इस कथन पर यह बात समझ नहीं आ रही है कि दलबीर कौर ने शरद सिंह की किस फिल्म पर स्टे लिया है।उनकी इस फ़िल्म से सरबजीत केस का कुछ भी लेना देना नही। दलबीर कौर ने यह भी कहा कि सरबजीत की जीवनी पर बनी फिल्म की रॉयल्टी से इन्होंने करोडों रुपए की कमाई की है। उसके देश विदेश के लोगों को बेबकुफ़ बनाने की फेहरिस्त काफी लंबी है।
संस्था के अन्य सदस्यों ने बताया कि पब्लिसिटी और कमाई के लालच में अंधी दलबीर कौर ने अपनी खुद की बेटी स्वपनदीप कौर को भी सरबजीत सिंह की बेटी बना कर सबके सामने पेश कर दिया और उसे सरकारी नौकरी दिलवा दी जो कि आजकल बंगा में बतौर तहसीलदार कार्यरत है । हकीकत में सरबजीत की एक ही बेटी पूनम अटवाल है। देखा जाए कि अगर दोनों ही सरबजीत की बेटियां है तो दोनों के सरनेम में फर्क क्यो। दरअसल स्वपनदीप कौर दलबीर कौर और बलदेव सिंह की बेटी है।
प्रदीप पाटिल खण्डापुरकर ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की कि इस तथाकथित बहन का डी एन ए टेस्ट जल्द किया जाए और इसके सैंपल भी टेस्टिंग के लिए देश के चार अलग अलग राज्यों की लैब में भेजे जाए। उन्हें शक है कि टेस्ट रिपोर्ट से पहले ही ये विदेश भाग सकती है या फिर आत्महत्या कर सकती है। उन्होंने अपने लिए और हमारी संस्था के किसी भी सदस्य को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी दलबीर कौर की होगी।इस संबंध में प्रदीप पाटिल खंडापुरकर ने हर सदस्य को पुलिस प्रोटेक्शन की भी मांग की क्योंकि उन्हें डर है कि दलबीर कौर उन्हें किसी भी तरह का नुकसान पहुंचा सकती है।
उन्होंने कहा कि दलबीर कौर का असली चेहरा लोगों के सामने लाने का उनका एकमात्र उद्देश्य दलबीर कौर का पर्दाफाश किया जा सके और हकीकत सबके सामने आये। उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से दलबीर कौर ने देश विदेश के लोगों को गुमराह किया उस तरह का कुछ भविष्य में न हो तो उसके लिए ऐसे आरोपियों की धरपकड़ बड़ी जरूरी है।


No comments: