By Tricitynews
Chandigarh 26th
Dec:- सेक्टर
82 जे एल
पी एल
स्थित इंडस्ट्रियल
एरिया के
उधमियों ने
आज श्री
आनंदपुर साहिब
के सांसद
मनीष तिवारी
को इंडस्ट्रियल
एरिया मूलभूत
सुविधाओं से
झूज रहे
उधमियों को
पेश आ
रही विभिन्न
समस्याओं से
अवगत करवाया।
मोहाली इंडस्ट्रियल
बिज़नेस ओनर्स
एसोसिएशन के
आह्वान पर
उनकी समस्याएं
सुनने पहुंचे
मनीष तिवारी
ने बेहद
ही गंभीरता
से उनकी
प्रॉब्लम को
से सुना
और प्राथमिकता
के आधार
पर जल्द
ही हल
करवाने का
आश्वासन दिया।
मनीष
तिवारी के
साथ इस
मौके पंजाब
एग्रो इंडस्ट्रीज
कारपोरेशन के
चेयरमैन रविंदरपाल
सिंह पाली,
लार्ज इंडस्ट्री
डेवलपमेंट बोर्ड
के चेयरमैन
पवन दीवान
और अमन
स्लैच मौजूद
थे।
मनीष
तिवाड़ी ने
उनकी समस्याएं
सुनने के
बाद उन्हें
सुझाव दिया
कि वो
संबंधित विभाग
से संबंधित
अपनी शिकायत
एक बार
दर्ज करवा
दे। वो
अपने स्तर
पर इन
विभागों के
आलाधिकारियों को
हिदायत देकर
इन्हें प्राथमिकता
के आधार
पर हल
करवाएंगे। उन्होंने
कहा कि
एक बार
उन्हें अपने
स्तर पर
इन समस्याओं
को जरूर
उठाना चाहिए।
इंडस्ट्रियल
बिज़नेस ओनर्स
एसोसिएशन के
प्रेजिडेंट रविजीत
सिंह और
सीनियर वाईस
प्रेसिडेंट दीपक
शर्मा ने
बताया कि
समस्याओं में
प्रमुख तौर
पर एंट्री
है जोकि
1600 मीटर पर
जाकर लाइट
पॉइंट से
वापिस आना
पड़ता है।
जिससे व्यापारियों
और उनसे
मिलने आने
वाले लोगों
को बड़ी
दिक्कत आ
रही है।
इसके अलावा
बिजली-पानी
और मूलभूत
सुविधाएं तथा
फायर और
पुलिस स्टेशन
का अभाव
है। उन्होंने
बताया कि
मनीष तिवारी
से उनकी
एसोसिएशन की
मुलाकात बेहद
ही पॉजिटिव
रही, इस
मुलाकात से
उन्हें सकारात्मक
रिजल्ट मिलने
की पूरी
उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment