By Tricitynews
Chandigarh, 03rd
Feb, 2020:- एईसीसी ग्लोबल
08 फरवरी 2020 को
चंडीगढ़ मे
ग्लोबल एजुकेशन
फेयर-2020 आयोजित
कर रहा
है। जिसमे
कनाडा, ऑस्ट्रेलिया,
यू के,
आयरलैंड और
यू एस
ए के
शीर्ष सरकारी
कॉलेज और
विश्वविद्यालय भाग
ले रहे
हैं। यह
जानकारी एईसीसी
ग्लोबल की
बिज़नेस हेड-पंजाब
कंचन अरोड़ा
ने दी।
इस ग्लोबल
एजुकेशन फेयर-2020
के बारे
में और
अधिक जानकारी
देते हुए
कंचन अरोड़ा
ने बताया
कि ए
ई सी
सी ग्लोबल
देश भर
में 01 फरबरी
से 17 फरबरी
तक एजुकेशन
फेयर आयोजित
कर रहा
है। इस
क्रम में
08 फरवरी 2020 को
चंडीगढ़ सेक्टर
35 स्थित जे
डब्लयू मैरियट
होटल में
भी एजुकेशन
फेयर का
आयोजन किया
जा रहा
है। इस
एजुकेशन फेयर
की विशेषता
ये है
कि इसमें
कनाडा, ऑस्ट्रेलिया,
यू के
आयरलैंड और
यू एस
ए के
शीर्ष सरकारी
कॉलेज और
विश्वविद्यालय के
प्रतिनिधि भाग
ले रहे
हैं। छात्र
उसी दिन
इन सभी
विश्वविद्यालयों के
प्रतिनिधियों से
मिलने और
कम्पलीट जानकारी
हासिल करने
का अवसर
प्राप्त कर
सकते हैं।
शैक्षणिक और
कार्य अनुभव
प्राप्त दस्तावेजों
वाले छात्रों
के लिए
स्पॉट मूल्यांकन
की सुविधा
इस अवसर
पर उपलब्ध
होगी। योग्य
उम्मीदवार छात्रवृत्ति
के लिए
भी आवेदन
कर सकते
हैं। इस
दौरान कोई
आवेदन शुल्क
और न
ही कोई
प्रोसेसिंग शुल्क
होगा।
एईसीसी प्रमाणित
सलाहकारों द्वारा
इस पूर्ण
प्रक्रिया की
देखभाल की
जाएगी।
एजुकेशन फेयर में भाग लेने वाली प्रमुख यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैम्ब्रियन कॉलेज, कनाडोर, सी बी यू, फुनशावे, डरहम, जॉर्जियाई, लासेल, सेंट लॉरेंस, टी एस ओ एम् , वैंकूवर फिल्म स्कूल, वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज, निप्पिसिंग यूनिवर्सिटी, स्टडी ग्रुप, बॉन्ड यूनिवर्सिटी, कर्टिन यूनिवर्सिटी, डीकिन यूनिवर्सिटी, डीकिन कॉलेज, एडिथ कोवान कॉलेज, फेडरेशन, फ्लिंडर्स, ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी,एडिलेड विश्वविद्यालय, न्यूकैसल विश्वविद्यालय, तस्मानिया विश्वविद्यालय, वोलोंगॉन्ग विश्वविद्यालय, एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी, बाथ स्पा यूनिवर्सिटी, बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी, कार्डिफ़ मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी, कोवेंट्री यूनिवर्सिटी, क्रैनफ़ील्ड यूनिवर्सिटी, एडिनबर्ग नेपियर यूनिवर्सिटी, ग्लासगो कैलेडोनियन यूनिवर्सिटी, हेरियट वॉट यूनिवर्सिटी, किंग्स्टन यूनिवर्सिटी, लिवरपूल जॉन मूरस यूनिवर्सिटी, मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी, नवित्स यूके, नॉर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स यूनिवर्सिटी, क्यू ए उच्च शिक्षा, क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, क्वीन यूनिवर्सिटी बेलफास्ट, रॉबर्ट गॉर्डन यूनिवर्सिटी, टेसीसाइड यूनिवर्सिटी, केनेसाव स्टेट यूनिवर्सिटी, केंट स्टेट यूनिवर्सिटी, शोरलाइट, सेंट जॉर्जेस यूनिवर्सिटी, ग्रेनाडा, स्टडी ग्रुप, द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास और साउथ डकोटा विश्वविद्यालय शामिल है ।
कंचन
अरोड़ा
ने
आगे
बताया
कि
इन
अंतरराष्ट्रीय कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में आगामी शैक्षणिक सत्र के इनटेक के आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अध्ययन सीटों को आरक्षित करने और परमिट में देरी से बचने से के लिए इन कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी में प्रवेश के इछुक स्टूडेंट्स जल्दी आवेदन करें।
कंचन
अरोड़ा
ने
आगे
बताया
कि
कनाडाई
विश्वविद्यालय लगातार उच्च गुणवत्ता और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत डिग्री और प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। कुछ प्रतिष्ठित स्रोतों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इनमे से कुछ शीर्ष के 100 स्थान पर हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने कनाडा को दुनिया में सबसे ज्यादा रहने योग्य और एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण देश माना है।स्नातकोत्तर कार्य परमिट - अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए एक महान कार्यक्रम है जो स्नातक स्तर की डिग्री के बाद कनाडाई कार्य अनुभव करना पसंद करते हैं।
उन्होंने कहा कि एडमिशन की पुष्टि होने और वीजा मिलने पर स्टूडेंट्स उनके गंतव्य स्थान तक का फ्री एयर टिकट भी जीत सकते है, जोकि उनके इंस्टीच्यूट द्वारा एक ड्रा के द्वारा निकाला जाएगा।
No comments:
Post a Comment