Saturday 1 February 2020

काजल मंगलमुखी महिला संगठन वूमेन पॉवर सोसायटी के किन्नर विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त


By Tricitynews
Chandigarh, 01st Feb, 2020:- राष्ट्रीय महिला संगठन वूमेन पॉवर सोसायटी ने किन्नर विंग का शुभारंभ कर समाज को पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल मंगल मुखी को नियुक्त किया। वूमेन पावर सोसायटी लम्बे समय से किन्नरों को लेकर चल रही समाज मे गलत कुरीतियों को लेकर हमेशा संवेदनशील रही और उनको बराबरी का हक दिलवाने के लिए उन्होंने इस विंग की शुरूआत की। सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ने बताया कि सेक्टर 30 स्थित काली माता मंदिर में सोसायटी के सभी पदाधिकारियों के समक्ष काजल मंगल मुखी को नवीन पद का नियुक्ति पत्र पहचान पत्र सौपकर सभी सदस्यों की सहमति से उनका इस पद के लिए चयन किया। मंदिर प्रधान राकेश पाल मौदगिल ने माता काली की संध्याकालीन आरती का आयोजन काजल से करवाया माता की चुनरी उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान कर उन्हें समाज मे हो रही कुरीतियों के विरुद्ध माँ काली की तरह ही बनने का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर संस्था की राष्ट्रीय सलाहकार रेणु अरोड़ा ने उन किन्नरों की समस्याएं सुनी जिन्हें उनके माता-पिता ने उन्हें तिरस्कृत कर घर से बाहर दुनिया के धक्के खाने के लिए निकाल दिया था। बच्चों ने बताया कि काजल माँ ने उन्हें गोद लिया और आज वे सभी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। भ्रांतियों के चलते किन्नरों को कोई मकान भी किराए पर नही देता,ऐसे में वे सरकार से अपेक्षा करते हैं कि बाकी उपेक्षित  वर्ग की तरह उन्हें भी शेल्टर होम मिलने चाहिए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विर्मला सोढ़ी सारी टीम ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि वे अब उनके अधिकारों के लिए देशभर में मुहिम चलाकर समाज को जागृत करेंगी।

No comments: