By Tricitynews
Chandigarh 06th Feb, 2020:- सी आर बी पब्लिक स्कूल , सैक्टर 7 - बी चंडीगढ़ में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे प्री-प्राइमरी से लेकर आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया । विभिन्न प्रतियोगिताओ जैसे बैन्ड रेस, वन लेग रेस , बैलेंसिंग रेस, फन रेस , लेमन एंड स्पून रेस , सैक रेस , कोन रेस , थ्री लैग रेस , खो- खो , कैरम , बैडमिंटन , लांग जम्प , शार्ट पुट, चेस, डोजबॉल, स्केटिंग आदि में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया ।
विजेता खिलाड़ियों को स्कूल के डायरेक्टर नवीन कुमार मित्तल जी एवं प्रधानाचार्या संगीता मित्तल द्वारा मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतियोगिता के युग में विद्यार्थी एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जहाँ तनाव में रहते है और जिसका सीधा दुष्प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है, उसे दूर करने की लिए खेल ही एक ऐसा माध्यम है, जो उन्हें स्वस्थ तो रखता ही है साथ ही उन्हें तनाव झेलने की शक्ति ,अनुशासन एवं आपसी सहयोग (टीम भावना) में कार्य करना भी सिखाता है। इसलिए खासकर विद्यार्थी वर्ग को तो खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना ही चाहिए और अपने आपको स्वस्थ रखना चाहिए। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में इसी प्रकार बढ़-चढ़ कर भाग लेने की प्रेरणा दी।
No comments:
Post a Comment