Sunday 5 December 2021

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने के लिए ओपन आईज फाउंडेशन ने बनाई दूसरी एजुकेशन

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.05, 2021:- बुकमैन ऑफ चंडीगढ़ मिस्टर संदीप कुमार (फाउंडर प्रेसिडेंट ओपन आइज फाउंडेशन ) शिक्षा के क्षेत्र में दूसरी एजुकेशन हट की शुरुआत की है। यह झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए बनाई गई है। जिसमें बच्चों के लिए किताबें, नोटबुक, पेन, पेंसिल, कॉपी, रजिस्टर, चेयर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ में लाइब्रेरी भी बनाई गई है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाया जाएगा और जो बच्चे स्कूल में जा रहे हैं उन्हें बेसिक सुविधाएं उपलब्ध  करवाने के साथ  साथ  ट्यूशन दिया जाएगा।

एजुकेशन हहट का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी रविंद्र सिंह बिल्ला ने किया और उन्होंने कहां ओपन आइज फाउंडेशन की रद्दी से शिक्षा मुहिम में पुरानी चीजों का सही उपयोग कर यह बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। वहां के निवासियों  से निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को यहां भेजें ताकि वह शिक्षित होकर देश समाज का विकास कर सके।और वहां की महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने की बात कही।

संस्था के संस्थापक संदीप कुमार ने कहा इससे पहले मुल्लापुर में पहली एजुकेशन हट बनाई जा चुकी है और दूसरी एजुकेशन हट आदर्श नगर , मणिमाजरा में बनाई। एजुकेशन हट बनाने का उद्देश्य जो बच्चे भीख मांग रहे हैं या अन्य कारणवश स्कूल नहीं जा रहे उन बच्चों को शिक्षित कर  स्कूल तक ले जाने का प्रयास है। इस तरह की एजुकेशन हड पूरी Tri-city  में बनाई जाएंगी। 

इस मौके पर स्पेशल गेस्ट अमनदीप पानू,अध्यापक कृष्ण राठी ,श्याम सुंदर विक्रमजीत जी ओपन आइज फाउंडेशन के सदस्य जसकीरत , चिंगलेनसाना और अर्शदीप उपस्थित रहे।

 

No comments: