Monday 10 April 2017

नेशनल युवा को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने धनास में लगाया फ्री स्वाथ्य शिविर

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 10th April:- नेशनल युवा को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष श्री देवेंदर सिंह की अध्यक्ष्ता में धनास .डब्लू.एस कॉलोनी,धनास में फ्री स्वाथ्य शिविर लगाया गया  जिसमे मुख्य अतिथि अजीत बाला जी जोशी (उपायुक्त चंडीगढ़)एवं मुनीश्वर लाल जी सह-प्रान्त कार्यवाह (राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ )पंजाब रहे  
नेशनल युवा को-ऑपरेटिव सोसाइटी के मीडिया सयोजक संजीव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम की शुरुयात करते हुए अध्यक्ष देवेंद्र सिंह जी ने कहा की स्वस्थ समाज ही सुदृढ़ भारत की पहचान है  इसी परिकल्पना को साकार करने की दिशा में नेशनल युवा को-आपरेटिव सोसाइटी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी चंडीगढ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन धनास ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में किया गया  जांच शिविर में लगभग 950 के करीब रोगियों की निशुल्क जांच की गई एवं निशुल्क दवाइयां भी दी गयी   जिसमें फोर्टिस हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ,हड्डी रोग विशेषज्ञ,मेडिसन बाल रोग विशेषज्ञ के सीनियर डॉक्टर उपस्थित रहे  उपायुक्त अजित बालाजी जोशी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों की हमारे समाज को बहुत जरूरत है उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी एवं आश्वासन भी दिया कि जब भी इस प्रकार के कोई कार्य सोसायटी द्वारा किए जाएंगे उनके द्वारा कोई भी प्रशासनिक मदद की जरूरत जरूरत पड़ेगी तो वह इसे जरूर पूरा करेंगे


No comments: