Monday 21 October 2019

मन की विकृतियों को दर्शाती है धार्मिक कटटरता लघू फिल्म-एरर ऑफ माइंड:गलोबल शॉट फिल्म फ़ेस्ट 2019 में बेस्ट शॉर्ट नरेटिव फिल्म से हुई सम्मानित


By Tricitynews
Chandigarh 21st October:- अमेरिका के शहर लॉस वेगास में हुए ,गलोबल शॉट फिल्म फ़ेस्ट 2019 में करीब 150 शार्ट फिल्मों में से ,बेस्ट शॉर्ट नरेटिव फिल्म से सम्मानित हुई ,मड्ड हॉउस आर्ट एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निर्मित लघू फिल्मएरर ऑफ माइंड, जिसका लेखन ,निर्देशन सिनेमाटोग्राफी जतिंदर साईराज ने की है l 9 मिनट की इस साइलेंट शॉट फिल्म के मुख्य किरदार यतीन कार्यकर जी हैं जो मुन्ना भाई एम् बी बी ऐस जैसी फिल्मों में बेमिसाल अभिनय कर चुके हैं l
फिल्म की कहानी मन की वकृतिओं को दर्शाती हुई  धार्मिक कटटरता पर आधारित है l एक आम आदमी पब्लिक टॉयलेट में मुस्लिम धर्म के ख़िलाफ़ लिखे अप्पतिजनक शब्दों से वचिलत हो जाता है, और वह लिखा मिटाने के लिए घर से चाल्क लेकर आता है लेकिन वहां कोई और हिन्दू धर्म के खिलाफ लिख जाता है ,वह फिर वापिस घर जाकर एक पेपर पर धार्मिक अपवाद लिखने पर स्लोगन लिख लाता है साथ पेपर चिपकने के लिए टेप भी ले आता है I वह जैसे ही टॉयलेट पहुँचता है ,देखता है कि कोई दोनों को गाली लिखकर मिलने का वक्क्त भी बता गया है , आम आदमी घबरा जाता है I टॉयलेट में आने वाले हर आदमी को अंदर आने से रोकता है तांकि टॉयलेट की दिवार पर लिखे शब्द पढ़कर कहीं दंगे भड़क जाएँ l
फिल्म के निर्माता सोनिका साईराज साईं दास तलोत्रा हैं l फिल्म आज तक 9 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में सलेक्ट हो चुकी है और तीन में विजेता रही हैI इंग्लैंड ,ईटली ,फ्रांस अमेरिका के साथ ही फिल्म गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी नवम्बर 9 को शार्ट फिल्म मुकाबले का हिस्सा रहेगी I
भविष्य में जतिंदर साईराज,निर्माता जरनैल सिंह और दामिनी (दिशा एंटरटेनमेंट ) के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर शार्ट फिल्मेंमैं आंतकवादी बनना चाहता हूँ” और मिशन परफॉरमेंस का निर्माण करने जा रहे हैं I

No comments: