Monday 25 October 2021

डॉक्टर अनुकान्त गोयल ने ई-प्लेटोसिन नामक सिरप को किया लांच: डेंगू रोकथाम में प्लेटलेट्स बढ़ाने और इम्युनिटी बूस्ट करने में है बेहद कारगर

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Oct.25, 2021:- चंडीगढ़ सेक्टर 46 मे आज होम्योपैथी के मशहूर डॉक्टर अनुकांत गोयल ने प्रेस वार्ता मे -प्लेटोसिन नामक सिरप का अनावरण किया। जोकि डेंगू की रोकथाम में कारगर साबित होगी।

डॉक्टर.अनुकांत गोयल ने बताया कि होम्योपैथी के पास डेंगू के इलाज की बहुत कारगर दवाइयां मौजूद हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस नई दवा के बारे में बताते हुए कहा कि डेंगू होने पर शरीर मे ब्लड प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं। उनकी इस दवा की डोज़ लेने से तेजी से ब्लड प्लेटलेट्स को बढ़ाती है और डेंगू के खिलाफ तेज रिकवरी में मदद करती है। सबको पता है कि डेंगू बहुत तेजी से फैल रहा है और जानलेवा साबित हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस दवा का इस्तेमाल बुखार होते ही भी शुरू किया जा सकता है। यह दवा प्लेटलेट्स को कम होने से भी रोक सकती है। जिससे किसी भी कॉम्प्लिकेशन से बचा जा सकता है। यानि मोटे शब्दों मे कहें तो रोग प्रतिरोधक दवा के रूप मे इस्तेमाल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव हेतु सभी को चाहिए कि अपना इम्यून सिस्टम को हमेशा स्ट्रांग रखें। इसके अलावा अपने आस पास साफ सफाई रखें।  हम सब को चाहिए कि हर एक घंटे के बाद पानी पीते रहें। कभी सादा पानी पीयें, कभी उसमे नींबू-शहद मिला कर पीयें।

डॉ गोयल ने बताया कि इस दवा को एक्सेल फार्मा बना रही है जो पहले भी होम्योपैथी के कई कामयाब सिरप बना चुकी है।

 

No comments: