Monday, 8 August 2016

श्री हेमकुंट स्कूल के बच्चों ने मनाया तीज:सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा सबका मन

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 08th August:- श्री हेमकुंट पब्लिक स्कूल कैंपस में तीज का त्योहार पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक ओर जहां स्कूल की छात्राओं ने भांगड़ा-गिद्दा डाला। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इतना ही नहीं बच्चों ने हाथों पर मेहंदी लगाई और सावन का आनंद लेने के लिए झूले भी झूले। 
इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर डा. जी.एस. भल्ला ने बच्चों को हर गतिविधि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह से बच्चों को त्योहारों और हमारी संस्कृति के बारें में जानने के अवसर मिलते हैं। स्कूल की प्रिंसीपल इकबाल कौर ने बच्चों एवं स्कूल के समूह स्टाफ को तीज की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सावन का महीना खास करके लड़कियों के लिए खुशियां भरा होता है। इसमें लड़कियां कई तरह के त्योहार मनाती हैं और मेले लगते हैं और झूले झूले जाते हैं। 
https://ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif



No comments: