By Tricitynews
Chandigarh 10th
April:- सेक्टर.20 स्थित गौड़ीय मठ में 49वें धर्म सम्मेलन एवं राम नवमी महोत्सव का
आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 09 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा जिसमें विभिन्न प्रकार
के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बार महोत्सव की विशेषता वैष्णव समाज
के 100 वर्ष
पूर्ण होने पर देश विदेश से सैंकड़ो की संख्या में प्रतिनिधियों का मठ मंदिर
में 16 अप्रैल
को शामिल होना है।
इस
अवसर पर अमेरिका, बर्मा, युगांडा,चीन,रशिया, ब्राज़ील,जर्मनी और फ्रांस इत्यादि देशों के प्रतिनिधि
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए उपस्थित होंगे। जिनमे मुख्यतः बेंजामिन
सोलो, चंद्रा
बाली अरपेरोबल्स, एना मैरा रेस्ट्रोपे दुरते, ग्लोवन्ना रोसा त्रीवेल्लातो, रफीक आर डी सूज़ा ,सूजी डा सिल्वा अमराल, लौरा सोफ़िया न्यूनज जेम्स है। ये मंदिर के
इतिहास का स्वर्णिम दिवस होगा। मठ में भागवत कथाओं पर अधारित छोटे बच्चों का
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां लगभग 2 माह से की जा रही है। रूबी गुप्ता, गीता, रेनू मोहित अपनी कलानिर्देशन से बच्चों को
दिनरात नाट्य रूप में प्रस्तुत के लिए तैयारी करवा रही हैं। समारोह के दौरान समाज
के वरिष्ठ व्यक्ति जैसे 10 अप्रैल को चंडीगढ़ मेयर राजेश कालिया व
मोहाली से जज गिरीश बंसल, 11 अप्रैल को चंडीगढ़ की सांसद श्रीमती
किरण खेर ववरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी लाल जिंदल और स्थानीय पार्षद राजेश कुमार
गुप्ता, 12 अप्रैल
को पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और पंचकूला के विधायकज्ञान चंद गुप्ता
और 13 अप्रैल
को चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन व नगर निगम के भाजपा पर्षद गुरप्रीत सिंह
ढिल्लों तथा 14 अप्रैल को एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ
इंडिया सत्य पाल जैन व अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित किए गए
है।
मठ
के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह धर्म सम्मेलन 1971 से आयोजित होता आ रहा है। 49वें धर्म सम्मेलन में कई राज्यों से संत
महात्मा पधार रहेहैं। वहीं विदेश से आने वाले वैष्णव समाज के अंतरराष्ट्रीय
प्रतिनिधियों की आमद को देखते हुए तैयारियां जोर शोर से चल रही है। ये मठ मंदिर के
लिए सच मे हीऐतिहासिक पल होंगे।इस सम्मेलन का प्रारंभ मठ के बच्चों द्वारा धार्मिक
कथाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल से15 अप्रैल तक प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक
विषयों पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा। 13 अप्रैल को 10 बजे से 2 बजे तक धार्मिक ड्राइंग कॉम्पिटीशन आयोजित
होगा, जिसमें
सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र और अवार्ड दिए जाएंगे। समारोह के अंतिम दिन 15 अप्रैल को विशाल रथ यात्रा का आयोजन
किया जा रहा है जिसमें श्री चैतन्य महाप्रभुए श्री राधामाधव व ठाकुर जी को सुशोभित
किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment