By Tricitynews
Chandigarh 08th Feb,
2020:- एईसीसी ग्लोबल
की
ओर
से
आज
08 फरवरी
2020 को
चंडीगढ़
मे
ग्लोबल
एजुकेशन
फेयर-2020
आयोजित
किया
गया।
इस
एजुकेशन
फेयर
में
कनाडा,
ऑस्ट्रेलिया,
यू
के,
और
यू
एस
ए
के
शीर्ष
सरकारी
कॉलेज
और
विश्वविद्यालय
के
प्रतिनिधियों
ने
भाग
लिया।
इस
दौरान
विदेश
जाकर
उच्च
शिक्षा
प्राप्त
करने
के
इच्छुक
स्टूडेंट्स
में
इन
कन्ट्रीज
में
मिलने
वाली
शिक्षा
और
स्टूडेंट्स
को
मिलने
वाली
सुविधाओं
की
जानकारी
हासिल
की।
इस
ग्लोबल
एजुकेशन
फेयर-2020
के
बारे
में
और
अधिक
जानकारी
देते
हुए
एईसीसी
ग्लोबल-पंजाब
की
बिज़नेस
हेड,
कंचन
अरोड़ा
ने
बताया
कि
ए
ई
सी
सी
ग्लोबल
द्वारा
देश
भर
में
01 फरबरी
से
17 फरबरी
तक
एजुकेशन
फेयर
आयोजित
किये
जा
रहे
है।
इसी
क्रम
में
आज
08 फरवरी
2020 को
चंडीगढ़
सेक्टर
35 स्थित
जे
डब्लयू
मैरियट
होटल
में
भी
एजुकेशन
फेयर
का
आयोजन
किया
गया
है।
इस
एजुकेशन
फेयर
की
विशेषता
ये
है
कि
इसमें
कनाडा,
ऑस्ट्रेलिया,
यू
के
और
यू
एस
ए
के
शीर्ष
सरकारी
कॉलेज
और
विश्वविद्यालय
के
प्रतिनिधियों
ने
भाग
लिया।
कंचन
अरोड़ा
के
अनुसार
स्टूडेंट्स
और
और
अभिभावकों
ने
इन
सभी
विश्वविद्यालयों
के
प्रतिनिधियों
से
मिल
कर
सम्बंधित
कंट्री
और
उस
कंट्री
में
मिल
रही
उच्च
शिक्षा
सहित
उस
पर
आने
वाले
खर्च,
उच्च
शिक्षा
उपरान्त
परमानेंट
रेजीडेंसी
की
भी
कम्पलीट
जानकारी
हासिल
प्राप्त
की।
उन्होंने
बताया
कि
इस
दौरान
शैक्षणिक
और
कार्य
अनुभव
प्राप्त
दस्तावेजों
वाले
छात्रों
के
लिए
स्पॉट
मूल्यांकन
की
सुविधा
भी
इस
अवसर
पर
उपलब्ध
रही।
उनके
अनुसार
इस
दौरान
स्टूडेंट्स
से
कोई
आवेदन
शुल्क
और
न
ही
कोई
प्रोसेसिंग
शुल्क
लिया
गया।
एईसीसी
प्रमाणित
सलाहकारों
द्वारा
इस
पूर्ण
प्रक्रिया
की
देखभाल
की
गयी।
कनाडा
और
यू
एस
ए
में
उच्च
शिक्षा
हासिल
करने
के
लिए
स्टूडेंट्स
में
ज्यादा
उत्साह
देखने
को
मिला।
No comments:
Post a Comment