By Tricitynews Reporter
Chandigarh 21st April:- टचस्टोन एजुकेशन्सल्स ने ताज होटल चंडीगढ़ में 'कैनेडियन एजुकेशन फेयर- 2017' का आयोजन किया। मेले में कनाडा के काफी संख्या में एसपीपी और गैर एसपीपी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। मेले में कनाडा में शैक्षिक उपलब्ध अवसरों की जानकारी के बारे में और सलाह के साथ विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को सूचना प्रदान की गई। छात्रों और भाग लेने वाले शिक्षण संस्थानों के अधिकृत प्रतिनिधियों के बीच सीधा संपर्क रहा। वहां के उपयुक्त कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों, पात्रता और मानदंड के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई। छात्रों में तकनीकी पाठ्यक्रमों के प्रति गहरी रुचि देखने को मिली। कनाडा में अध्ययन की व्यवहार्यता छात्रवृत्ति और इंटर्नशिप के बारे में जानकारी मुहैया करवाई गई। कनाडा के उन कॉलेजों और विश्वविद्यालयों जो भाग नहीं ले रहे थे, के लिए भी आवेदन स्वीकार किये गए।
छात्रों को मेले में उद्योग विशेषज्ञ सलाहकारों ने पूरी वीजा प्रक्रिया की जानकारी दी। कैनेडियन डेलीगेट्स ने फेयर में आये स्टूडेंट्स का अकेडमिक मूल्यांकन करते हुए उनकी काउंसलिंग की। टचस्टोन एजुकेशन्सल्स के प्रबंध निदेशक आशुतोष आनंद ने मार्गदर्शन और वीजा संबंधी मामलों पर छात्र वीजा उम्मीदवारों को सलाह प्रदान की। कनाडा के शिक्षा मेले - 2017 में छात्रों ने आवेदन शुल्क छूट की पेशकश का लाभ भी उठाया। काफी संख्या में स्टूडेंट्स की अनुकूल प्रतिक्रिया मिली।
No comments:
Post a Comment