Saturday 30 July 2016

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुनेंगें मुनिश्री तरुणसागर जी महाराज के कड़वे प्रवचन

By Tricitynewsonline Reporter
Chandigarh 30th July:- रविवारीय प्रवचन श्रंखला के तहत 31जुलाई को कड़वे प्रवचनों के लिए प्रख्यात क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनिश्री तरुणसागर जी महाराज चंडीगढ़ स्थित रामलीला ग्राउंड सै. 27 में प्रातः 8.30 बजे अपने कड़वे प्रवचनों का व्याख्यान करेंगे | जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन महावीर स्वामी जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे | दिल्ली सरकार के विधायक महेन्द्र गोयल कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद होंगे
स्वचलित आसन पर विराजमान होकर मुनिश्री तरुण सागर जी महाराज  कड़वे प्रवचनों से आए हुए श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे | कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिनवाणी चेनल से होता है | इस कार्यक्रम में मुनिश्री तरुण सागर जी हँसते मुस्कराते श्रद्धालुओं को आनंद विभोर करते हैं  | इस अवसर पर तरुण क्रांति मंच जैन महिला मंच के सदस्यों द्वारा विभिन्न धार्मिक प्रस्तुतियां दर्शाई जाएँगी |

चातुर्मास समिति के प्रधान धर्म बहादुर जैन, महामंत्री कैलाश जैन और दिगंबर जैन सोसायटी के प्रधान नवरतन जैन के अनुसार इस बार विशेषतः श्रद्धालुओं के लिए वातानुकूलित पंडाल का इंतज़ाम किया जा रहा है | मुनिश्री तरुणसागर जी महाराज के दर्शनों के लिए दिगंबर जैन मंदिर में  श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है। रोज़ाना शाम 6 बजे से तनाव मुक्ति का अभिनव प्रयोग आनंद यात्रा का कार्यक्रम होता है | जिसमें श्रद्धालुओं को नाभि से उठने वाली हंसी राज बताते है |