By
Tricitynews
Chandigarh 09th November:- स्वामी अशीम देव गोविंद धाम सोसायटी द्वारा
गोवर्धन पूजन का पावन पवित्र त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ पंचकूला में मनाया गया। परम पूजनीय
माताजी साध्वी अमृता द्वारा गोवर्धन पूजा का पूरे विस्तार रूप से लोगों को समझाया
गया। यह कार्यक्रम संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप कुमार, चेयरमैन नरेश जिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निरंजन बंसल, वरिष्ठ सलाहकार राज कुमार कंसल एवं रमेश
बंसल, मुख्य सचिव
जितेंद्र मित्तल, कोषाध्यक्ष श्याम लाल एवं वरिष्ठ प्रबंधक ऋषि पाल द्वारा सारे कार्यक्रम के
आयोजन को मुख्य रूप दिया गया। आने वाले सभी भक्तों ने कथा कीर्तन का आनंद
लिया एवं आरती के पश्चात लंगर का भरपूर आनंद लिया।