Saturday, 24 August 2019

Knee Replacement Patients Plant Saplings


By Tricitynews
Chandigarh 24th August:- As many as 35 knee replacement patients from tricity, Punjab and Haryana along with doctors carried out a plantation drive in and around Ojas Super Speciality Hospital, Panchkula on Saturday. The drive was launched to mark 200 successful ortho surgeries including knee replacement surgery at Ojas Hospital and to make awareness that after surgery, knee patients can lead normal life by performing all routine functions.
During occasion, Dr. Harish Gupta CEO-Ojas honored the knee replacement patients for their noble gesture.
Dr. Suresh Singla and Dr. Gagandeep Gupta both ortho surgeons also joined patients in plantation drive where each patient planted a tree.
Jagdish Chandra a knee replacement patient said that his dream was to plant trees but due to knee arthritis, he was unable to do the gardening. But now after successful knee replacement surgery, he could able to perform gardening and fulfilled his dream of tree plantation.
Naresh Aggarwal and Pyara Singh the others patients also shared sentiments. They said that their lives have completely changed after knee replacement surgery as they could now perform all routine works that were not possible before surgery.
Interestingly famous Punjab singer, Amar Sandhu, whose mother was also got operated for knee replacement at Ojas, was also presented during occasion.  He enthralled the patients with his hit Punjabi songs.
Meanwhile the patients covered under Ayushman Bharat Scheme can now avail knee replacement surgery at Ojas Hospital.

"एन जी ओ-द लास्ट बेंचर्स"-हेल्पिंग द हेल्पलेस ने महिलाओं के लिए लगाया मैमोग्राफी और डेकसा जांच शिविर: सेक्टर 18 के सी एन आई चर्च में लगाया गया था जांच शिविर


By Tricitynews
Chandigarh 24th August:- एन जी लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग हेल्पलेस ने सेक्टर 18 के सी एन आई चर्च में आज  मैमोग्राफी एवम डेकसा जांच शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर नगर निगम चंडीगढ़ की पूर्व मेयर और वार्ड पार्षद आशा जसवाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी।जबकि चर्च के महिला विंग की हेड मीना रॉबिन्सन भी विशिष्ट अतिथि थी।ये शिविर विशेष तौर पर चर्च की महिला सदस्यों के लिए आयोजित किया गया था। इस शिविर में लगभग 75 से अधिक महिलाओं ने भाग लेते हुए जांच करवाई। इस मौके एन जी की महिला सदस्य शशि बाला, दिव्या सिंगला, अनिता जिंदल, रितु, तारिक एयर रीटा भी मौजूद थी।
लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर में  सेक्टर 32 गवर्नमेंट हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने संचालन किया। स्मिता कोहली ने आगे बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर के दौरान लगभग 75 महिलाओं के मैमोग्राफी और डेकसा टेस्ट किये गए। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की ओर से महिलाओं को विटामिन डी और कैल्शियम की मेडिसिन बांटी जाती है और समय समय पर जांच करवाते रहने और उचित देखभाल की सलाह दी जाती है।

स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसायटी पंचकूला ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया


By Tricitynews
Chandigarh 24th August:- स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसायटी, सेक्टर 26, पंचकूला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिला मंडल द्वारा संकीर्तन किया गया।  सभा के संस्थापक प्रधान  द्वारा श्री कृष्ण जन्म कथा का विस्तार रूप से उल्लेख किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में सचिन खन्ना ने अभिषेक में भाग लिया। माखन मिश्री का प्रसाद जनरल सेक्टरी जितेंद्र मित्तल ने बांटा। अभिषेक में भाग लेने वाले उच्च उपप्रधान नरेंद्र बंसल और रमेश बंसल ने कार्यक्रम के अंत में आरती में मुख्य रूप से भाग लिया।
मनीष कंसल खजांची, श्याम एवं ऋषि पाल ने बढ़ चढ़कर सारे कार्यक्रमों में भाग लिया।
आने वाले सभी भक्तों को खीर और फल का प्रसाद एवं  महोत्सव की परंपरा अनुसार धनिया का प्रसाद बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ बांटा गया।

चंडीगढ़ भाजपा के नेताओं ने पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली के आकस्मिक निधन पर जताया शोक


By Tricitynews
Chandigarh 24th August:- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली के आकस्मिक निधन पर भाजपा चण्डीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन और प्रदेश महासचिव प्रेम कौशिक चन्द्रशेखर ने शोक व्यक्त किया।
अपने शोक व्यक्त में संजय टंडन ने कहा कि अरूण जेटली के निधन पर उन्हें गहरा धक्का लगा है। वे लम्बे समय से उनके साथ जुड़े हुए थे। अरूण जेटली पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे और उनके आचार व्यवहार से बहुत कुछ सीखने को मिलता था। साधारण जीवन व्यतीत करने वाले अरूण जेटली को राजनीतिक गलियारे में संकट मोचन भी कहा जाता था। उन्होंने कहा कि जब-जब भी उन्हें राजनीतिक क्षेत्र से संबंधित उनके परामर्श की आवश्यकता पड़ी है, तब-तब उन्होंने मेरा मार्ग दर्शन किया। उनके अचानक निधन से पूरे देश को आघात लगा है। इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।
महासचिव प्रेम कौशिक चन्द्रशेखर ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अरूण जेटली ने छात्र संघ राजनीतिक क्षेत्र में पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारियाँ दी गई उन जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। चुनाव प्रचार में उनका अहम योगदान रहा है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। वित्तिय क्षेत्र में जो भी एतिहासिक निर्णय लिये इसके लिए उन्हें सदैव याद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके निधन से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को गहरा धक्का लगा है और सभी में शोक की लहर है। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।