Saturday, 9 November 2019

सरकारी माडल हाई स्कूल सेक्टर 48 में श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव मनाया: बच्चों को बाबा नानक के आदर्शो पर चलने के लिए किया प्रेरित


By Tricitynews
Chandigarh 09th November:- सरकारी माडल हाई स्कूल सेक्टर 48 में श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भाषण मुकाबला करवाया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर श्री गुरु नानक देव जी की बाणी से संबंधित शब्द गायन प्रोग्राम भी करवाया गया।
सरकारी माडल हाई स्कूल के इंचार्ज दर्शन सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें आज उनके आदर्शों और सिद्धांतों को समझने और जीवन में अपनाने की अति आवश्यकता है। हम श्री गुरु नानक देव जी के बताए रास्ते पर चलकर ही समाज का कल्याण कर सकते हैं। समाज से हर तरह का सामाजिक, धार्मिक भेदभाव मिटा सकते हैं, जिससे समाज उन्नति कर सके और सभी को समान अधिकार प्राप्त हो सकें। उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को आज हर एक को अपनाने की आवश्यकता है। मुख्य इंचार्ज सभी स्टाफ के सहयोग से स्कूल में लंगर का भी आयोजन किया गया।

गुरुद्वारा सिंह सभा दरिया ने लगाया ब्रेड पकोड़े और चाय का लगाया लंगर


By Tricitynews
Chandigarh 09th November:- गुरुद्वारा सिंह सभा गांव दरिया की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर के उपलक्ष्य में ब्रेड पकोड़े और चाय का लंगर आज रेलवे स्टेशन,चंडीगढ़ में लगाया गया।गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार शिंगारा सिंह, महासचिव हरभेज सिंह, हजारा सिंह, नसीब सिंह, कुलविंदर सिंह पूर्व सरपंच तथा भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह हैप्पी तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष चमन लाल गुरुद्वारा की समूह कमेटी के सदस्य इस सेवा में अपना योगदान दिया।
 इस मौके पर जानकारी देते हुए गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने बताया की आईआरसीटी के मैनेजर ताराचंद ने रेलवे भूमि का प्रयोग करने पर आपत्ति जताई। जिसका  गुरुद्वारा  सिंह सभा दरिया ने केवल विरोध प्रकट किया।  बल्कि रोष जताते हुए आपत्ति भी दर्शाई, उनका कहना है  यह धार्मिक  और सामाजिक उद्देश्य से किया गया  कार्य है ना की आर्थिक उद्देश्य से।पूरा देश गुरु नानक देव के 550 प्रकाश उत्सव को सम्मानित करते हुए अपने अपने ढंग से अयोजन कर रहा है। रेलवे के ऐसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति को शर्मनाक हरकत नहीं करनी चाहिए। इस बाबत उन्हें समस्त जनता से और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से माफी मांगनी चाहिए।