Thursday, 1 April 2021

Aura Fashion Week the Two-day Event Concluded


 By Tricitynews

New Delhi, April 01, 2021:- The sequence was directed by renowned show director Kapil Gauhri and Styled by Nishankh Sainani. The much awaited Aura Fashion Week concluded delhi NCR.

The Two-day affair started with grand opening by renowned designer arvind ampula, the designs were infused with an interesting blend of weaves and touch of modern day sensibility. Grand opening for day two was done by Rina Dhaka who has been closely working with the fashion & film industry over the years. Her classy and elegant collection made everyone’s head turn. The beautiful mix of white, gold and some bright evening shades were sight for eyes.

The fashion show saw ethereal designs by Rina Dhaka, Ashfaque Ahmad, Chand Bari by Saajan Rupani, Salil Kapoor, Mukesh Dubey, Akash Rajput , Anjini Sharma along with Dipti and Pallavi, The other designers who showcased on day one were Lapcare, Karann Batraa, Patanjali, Sakshi Bindra and Grand Finale was done by Maninder Gulati.  Founder Piyush Agarwal said we were super excited to do this event as it was like a breath of fresh air for all fashion enthusiasts in Delhi and NCR.

While Ms Meenkashi said it is lovely to have fashion lovers coming in and joining us at our physical event.

लिपि परिदा ने “अमृत डिजिटल मैमोग्राफी मोबाइल बस" को किया लांच

 

By Tricitynews

Chandigarh April 01, 2021:- "अमृत कैंसर फाउंडेशन" और "अलेजर्स मेडिकल सिस्टम्स लिमिटेड" ने यूटी गेस्ट हाउस चंडीगढ़ से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस"अमृत डिजिटल मैमोग्राफी मोबाइल बस" को लॉन्च किया।  चंडीगढ़ प्रशासन के सलाहकार श्री मनोज परिदा की पत्नी लिपि परिदा ने इस बस का शुभारंभ किया। यह बस पूरी तरह से एडवांस डिजिटल मैमोग्राफी, बीएमडी और पैप स्मीयर की सुविधा से सुसज्जित है।  इस बस में सभी परीक्षण पूरी तरह से निशुल्क किए जाएंगे।

 यह बस सप्ताह में छह दिन कार्यात्मक होगी।  तीन दिन फिक्स पॉइंट पर और तीन दिन ट्राइसिटी और आसपास के एरिया में अलग-अलग जगहों पर कैंप आयोजित करते हैं।  यह "अमृत कैंसर फाउंडेशन" और "अलैन्जर्स मेडिकल सिस्टम्स लिमिटेड" का संयुक्त प्रयास है।इस अवसर पर "अलैन्जर्स मेडिकल सिस्टम्स लिमिटेड" के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमन नारंग, सौरभ केमिकल्स लिमिटेड के सी एम डी परवीन गोयल, डॉक्टर फ़िरोज़ा पटेल सहित डॉक्टर एस एस गिल भी उपस्थित थे।

"अलैन्जर्स मेडिकल सिस्टम्स लिमिटेड" के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमन नारंग ने अपने संबोधन में ब्रैस्ट कैंसर डिटेक्शन इक्विपमेंट की विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने मैमोग्राफी डिटेक्शन वैन की फायदों से अवगत करवाया।

      वहीं इस अवसर पर कैंसर जांच शिविर में डॉ फिरोजा पटेल पूर्व एचओडी कैंसर विभाग चंडीगढ़ ने इस मौके मौजूद लोगों विशेषकर महिलाओं को अपने संक्षिप्त संबोधन के माध्यम से जागरूक किया।

मुख्य अतिथि लिपि परिदा ने एच एस सभरवाल जी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। 

अमृत कैंसर फाउंडेशन के संचालक हरजीत सिंह सभरवाल ने बताया कि 01 अप्रैल वर्ष 2010 को उनकी पत्नी की कैंसर से आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी। तब उन्होंने सोचा था कि और महिलायें इस बीमारी की वजह से मौत का ग्रास बने, इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए। आज उसी दिशा में अमृत कैंसर फाउंडेशन द्वारा इस कैंसर डिटेक्शन वैन की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि  अब तक अमृत कैंसर फाउंडेशन ने पीजीआई के सहयोग से 68 ब्रेस्ट कैंसर और अवेयरनेस कैंपों का आयोजन किया है और वर्ल्ड कैंसर केयर ऑर्गनाइजेशन के साथ 12 कैंप लगाए हैं एवम 9500 से ज्यादा महिलाओं को स्कैन किया। उन्होंने कहा कि आज अमृत कैंसर फाउंडेशन गर्व से तेरा ही तेरा मिशन अस्पताल, सेक्टर -26, चंडीगढ़ में मुफ्त स्तन कैंसर सर्जरी की भी घोषणा करता है।