Tuesday 5 October 2021

भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ ने कार्यकारिणी की घोषित: 16 अक्टूबर को धूमधाम से मनाई जाएगी शोभायात्रा

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Oct.05, 2021:- प्राचीन भगवान वाल्मीकि आश्रम सेक्टर 20 सी ,चंडीगढ़ में एक बैठक भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी, चंडीगढ़ के चेयरमैन लव कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें चेयरमैन लव कुमार ने अपनी कैबिनेट की सर्वसम्मिति से घोषणा की। लव कुमार द्वारा घोषित कार्यकारिणी कुछ इस प्रकार है:-

सलाहकार समिति:-हरफूल कल्याण, शामलाल घावरी, भगत राज तिशावर, के.पी.गहलोत, रजिंदर मकवाना, कृष्ण कुमार चढ़ढा, गुरचरण सिंह, ओम प्रकाश सैनी, कुलदीप टीटा, ज्योति हंस, ओम पाल चावर, गीता राम, प्रवीण शाह और कालू राम सूद

को शामिल किया गया है । जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए रवि आदिवाल, रजिंदर कांगड़ा, सोनू गहलोत, रतन चौहान और पवन अटवाल शामिल है।  इसी प्रकार महासचिव पद के लिए विजय लोहेरा, सुनील बोध, संजीव राही और मनोज लारा का नाम घोषित किया गया है। सचिव पद के लिए राम कुमार गहलोत, विजय कुमार, अमित कुमार, करण सिंह मकवाना और रघु के नामों की घोषणा की गयी। सह- सचिव पद के लिए रवि राणा, जोनी, सुभाष गहलोत, आकाश मकवाना और सतबीर सिंह की घोषणा हुई। प्रचार सचिव के लिए दिनेश लाहोरे, कृष्ण पागल, राजपाल शम्भुक, सिताब सिंह और रजत (मलोया) के नाम घोषित किये गए। वहीँ प्रेस सचिव पद के लिए विपिन शेरगिल और ऋषि तुषामर को घोषित किया गया। महिला विंग के लिए

ममता राणा - उपाध्यक्ष, मीनु मालिक, सविता और चंदा गौतम को शामिल किया गया है। कार्यकारणी सदस्यों में राज कुमार, हरजिंदर सिंह प्रिंस, सतीश गोरखा, सुंदर कुमार पीजीआई, रजत पीजीआई, राहुल पीजीआई, रिंकू डीएमसी, नीटू और अरुण जगीरा के नाम शामिल हैं ।

 

इनरव्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मोनी और द लास्ट बेंचर ने लगाया निशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Oct.05, 2021:- समाज की सेवा और उन तक सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से इनरव्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मोनी और लास्ट बेंचर के आपसी सहयोग से सेक्टर 19 के कम्युनिटी सेंटर में एक मुफ्त मैडीकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में आने वाले सभी रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा जांच और परामर्श के साथ साथ उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं। इस मौके चेकअप करवाने आने लोगों को तुलसी के पौधे और फेस मास्क सैनिटाइज़र्स भी बांटे गए।

इस मौके वार्ड काउंसिलर आशा जसवाल भी मौजूद थी।

इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट इंदिरा सेन घोष, सचिव-डॉक्टर नीरजा, और लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली के मार्गदर्शन उनकी टीम के सदस्यों शशि बाला, दिव्या सिंगला, डेज़ी महाजन, उमेश महाजन, विमला गुप्ता, प्रेरणा सिंगला, मोनिका, मंजू, पुनीत सिंह और कुलप्रीत कौर की सहायता से इस चेक अप कैम्प को अंजाम दिया गया। कैम्प में एक अन्य एन जी - प्रेरणा एंड आत्मरक्षा ऑफ रूरल अर्बन लेडीज की संचालिका महक सिंह ने भी सहयोग दिया।

मेडिकल चेक अप कैम्प में जनरल फिजिशियन डॉक्टर दीप्ति, गायनी विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा मेहता और दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वंदना ठाकुर ने आए हुए लोगों का शुगर और बी पी लेवलदन्त रोग समस्या सहित स्त्री रोग व् जनरल मेडिसन की सेवा प्रदान की। इस कैंप में लगभग 80 लोगों का चेक अप कर उन्हें उनकी डायग्नोज़ अनुसार परामर्श दिया गया

इस अवसर पर इंदिरा सेन घोष ने कहा कि भविष्य में भी लोगों के सेवा में भविष्य में भी इस प्रकार के कैम्प  आयोजित होते रहेंगे।

सुमिता कोहली ने बताया कि इस जांच शिविर के आयोजन का उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया है।