Saturday, 20 November 2021

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022- मजदूर किसानों के हितों और अधिकारों के लिए "क्रांतिकारी मजदूर किसान पार्टी पंजाब" की घोषणा

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Nov.20, 2021:- पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए एक नई राजनैतिक पार्टी का आगाज़ हो रहा है। जिसकी घोषणा चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये पार्टी के पदाधिकारियों ने की। नव गठित पार्टी "क्रांतिकारी मजदूर किसान पार्टी पंजाब" की घोषणा पार्टी के फाउंडर चेयरमैन कम प्रेसिडेंट लश्कर सिंह ने की।

लश्कर सिंह ने अपनी नई पार्टी के एजेंडे और नीतियों पर चर्चा करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुक्रवार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा को किसानों उनके संगठनों ने जीत करार दिया। उनका कहना है कि देर से ही सही यह स्वागत योग्य कदम है। फिलहाल संसदीय प्रक्रिया पूरी कर पीएम के एलान को प्रभावी होने की प्रतीक्षा रहेगी।उन्होंने कहा कि 11 माह पहले यही कार्य होना चाहिए था। यदि ऐसा हुआ होता तो सैकड़ों की तादाद में किसान शहीद हुए होते।

उन्होंने नई पार्टी की घोषणा के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रजातांत्रिक, सोशल और सेकुलरिज्म मूल्यों के आधार पर भारतीय संविधान का सम्मान करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस नई पार्टी को गठित किया गया है। उनकी पार्टी देश की नींव, देश की बागडोर चलाने वाले किसानों और मजदूरों के हितों और अधिकारों की रक्षा हेतु बनाई गई है। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी मजदूर किसान पार्टी मूकदर्शक की तरह नहीं बैठेंगे। बल्कि जितने भी प्रॉब्लम का मजदूर और किसान सामना कर रहे हैं, उन सभी का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।  पंजाब में जितने भी गैंगस्टर, भू माफिया, रेत माफिया काम कर रहे हैं उनके कारनामों का पर्दाफाश करना भी उनकी पार्टी की नैतिक जिम्मेदारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के मुख्य एजेंडों में सरकारी कामकाज की पारदर्शिता, जनता के चुने प्रतिनिधियों की जनता के प्रति जवाबदेही और सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारे जाने सहित सरकारी हस्पतालों में बुनियादी चिकत्सीय सुविधाओं को बेहतर बनाना इत्यादि शामिल है।

इस अवसर पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

सेक्रेटरी चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड राकेश पोपली ने गुरुद्वारा साहिब में टेका माथा: बाबा जी का आशीर्वाद किया प्राप्त

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Nov.20, 2021:- चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सेक्रेटरी और हॉस्पिटैलिटी विभाग के निदेशक राकेश पोपली ने अपनी पत्नी संगीता पोपली संग गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 में माथा टेक बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी ने सिरोपा पहना कर उनका सम्मान किया।