Sunday, 10 November 2019

Fertilizers Provided to the Farmers by United Sikhs under Their Project, “RAHAT”


By Tricitynews
Jalandhar 10th November:- In the past few months, United Sikhs team has been helping the farmers of Panjab battling with the after-effects of 2019 floods. Their volunteers have surveyed and personally visited the most flood-affected places of Panjab in the Districts of Kapurthala, Ropar, Jallandhar and Ferozpur. It is found that the crops of the farmers are totally damaged, leaving them helpless and in a destitute situation as all their hardwork has drained in the flood water and they are unable to pay off their loans. They are in urgent need of seeds and fertilizers for the cultivation of wheat in the coming days.
Taking the responsibility of saving the Farmers of Panjab, United Sikhs, under their project, “RAHAT” distributed fertilizers to the needy farmers of Village Maharajwala, Tehsil Shahkot, and District Jallandhar. The distributed fertilizers would benefit 10,000 acres of land.
The event saw the presence of Guest of Honor, S. Gurpreet Singh Ghuggi and United Sikhs Director S. Jasmeet Singh who shared the road map and action strategy of United Sikhs for helping the farmers and rebuilding Panjab.

550 साल प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में हलवा प्रसाद और चने का लंगर लगाया


By Tricitynews
Chandigarh 10th November:- पहली पातशाही धन श्री गुरु नानक देव जी के  550वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर के उपलक्ष्य में एस के हॉस्पिटल खरड़ की ओर से हलवा प्रसाद और चने का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल की संचालिका सरबजीत कौर और स्टाफ के सदस्यों ने लंगर सेवा में अपना योगदान दिया
 सरबजीत कौर ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सतगुरु सच्चे पातशाह जी के आशीर्वाद से आज हलवा प्रसाद और चने का लंगर लगाया है। इस दौरान प्रसाद ग्रहण करने आने वाली संगतों के लिए शीतल जल का भी प्रबंध किया गया था। उन्होंने कहा कि हमें आज उनके आदर्शों और सिद्धांतों को समझने और जीवन में अपनाने की अति आवश्यकता है। हम श्री गुरु नानक देव जी के बताए रास्ते पर चलकर ही समाज का कल्याण कर सकते हैं। समाज से हर तरह का सामाजिक, धार्मिक भेदभाव मिटा सकते हैं, जिससे समाज उन्नति कर सके और सभी को समान अधिकार प्राप्त हो सकें। उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को आज हर एक को अपनाने की आवश्यकता है।

किड्स सुपर मॉडल एवम मिस्टर मिस और मिसेज सुपर मॉडल कांटेस्ट आयोजित: प्रतिभागियों ने रैंप वॉक कर अपनी कला प्रतिभा का किया प्रदर्शन


By Tricitynews
Chandigarh 10th November:- स्टेप्स ग्रोइंग अकादमी चंडीगढ़ द्वारा रविवार को किड्स सुपर मॉडल एवम मिस्टर मिस और मिसेज सुपर मॉडल कांटेस्ट-2019 का आयोजन किया गया।शो के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी कला प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया और हॉल में मौजूद लोगों की वाहवाही लूटी। रैंप पर अपनी अदा का जलवा बिखेरते प्रतिभागियों की प्रत्येक एंट्री पर हाल में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजायी और उनकी हौंसला आफजाई की। हिंदी पंजाबी और इंग्लिश गीतों की धुनों पर  किड्ज की रैंप पर कैट वाक ने खूब तारीफ बटोरी।
इंडस्ट्रियल एरिया के एक होटल में आयोजित इवेंट में समाज सेवी और बी जे पी युथ जोन प्रेसिडेंट गुरप्रीत सिंह मुख्य अतिथि थे। जबकि फैशन स्टाइलिस्ट और बप्पा प्रोडक्शन एंड फिल्म्स की निदेशक शिखा धीर,ऐमज़ॉन और टैलेंट फैक्ट्री के ऑफिशियल मॉडल अंकुश टंडन,और मिसिज इंस्पिरेशन इंडिया 2019 शालू गुप्ता ज्यूरी मेंबर थे। वहीँ चाइल्ड आर्टिस्ट विहान चौधरी, पॉलीवुड डायरेक्टर सचिन ऋषि, पॉलीवुड एंड बॉलीवुड एक्टर राजीव ऋषि, सिंगर और मॉडल नाज़ कौर, इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल और सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर जसमीन संधु इवेंट के सेलिब्रिटी गेस्ट थे। शो के आयोजक गौरव महाजन और हरीश जसवाल थे।
स्टेप्स ग्रोइंग अकादमी की संचालिका शिवि गौरव महाजन के अनुसार इवेंट में कुल 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया और एथनिक, कैज़ुअल और फॉर्मल 03 राउंड्स में अपनी कला प्रतिभा को प्रदर्शित किया। विजेता रहे प्रतिभागी को 15000 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और टाइटल्स वितरित किए गए।