Monday, 14 November 2016

Dr BR Ambedkar 6th World Cup Kabaddi 2016:Indian Men & Eves Top Pools By Winning All Match

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 14th November:- On the eleventh day of Dr BR Ambedkar 6th World Cup Kabaddi 2016, four matches were held in the grounds of Government Ripudaman College, Nabha, today. From tomorrow, the knockout matches would be held. Cabinet Minister Surjit Singh Rakhra was the chief guest for today’s matches.
 In Pool A matches of men section, India scored their fifth victory by defeating England by 56-37 and entered the semi finals. With four victories, the England team also entered the semis. Similarly, in Pool A match of women section, Indian eves defeated Sri Lanka by 51-12 and entered the semi finals. From this pool, the second team entering the semi finals is Kenya.
The semi finals would be played between India vs USA and Iran vs England in men section while in women section, these matches would be played between India vs New Zealand and USA vs Kenya. In other matches of the men section held today, Canada defeated Sierra Leone by 48-35 and Sweden defeated Sri Lanka by 55-23.
Prominent among those present on the occasion included MLAs Vaninder Kaur Loomba and Harpreet Kaur Mukhmailpur, Punjab Kabaddi Association Senior Vice President Tajinder Singh Middukhera, vice president Hari Singh Preet Tractors, Senior Akali leader Makhan Singh Lalka, Satvir Singh Khatra and Randhir Singh Rakhra, Nagar Council President Gursewak Singh Golu, Nardev Singh Aakri, Punjab Tourism Development Corporation chairman Surjit Singh Ablowal, Deputy Commissioner Ramvir Singh, SSP Gurmit Singh Chauhan, Sports Department Deputy Director Rupinder Ravi, Assistant Director Kartar Singh Sehamby, District Sports Officer Yograj Singh, besides several others.


Jan Sahyog Residents Welfare Association Donates Ambulance

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 14th November:- जनसहयोग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 सी के द्वारा समाजसेवा के लिए एक एंबुलेंस का उद्घाटन चंडीगढ़ के मेयर अरुण सूद जी से करवाया गया
इस मौके पर जनसहयोग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक शर्मा, सीनियर वाइस प्रधान दीपक वालिया/लक्की ,वॉइस प्रधान सुजीत सिंह/ विकी ,प्रेस सचिव गजेंद्र कुमार, ऑर्गेनाइज सचिव विजय शर्मा सदस्य सनी ,संजू, रतन ,अमित कुमार और काफी संख्या में कॉलोनी के लोग उपस्थित थे।
जनसहयोग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक शर्मा ने बताया कि वेलफेयर एंबुलेंस द्वारा सेक्टर 32 सी के निवासियों को इमरजेंसी की स्थिति में फ्री सहायता प्रधान की जाएगी, यदि किसी निवासी को  इमरजेंसी की  हालत में चंडीगढ़ के  किसी भी हस्पताल तक ले जाना के लिए एंबुलेंस के द्वारा फ्री में सेवाएं दी जाएंगे आगे चल कर भी संस्था इस तरह के समाज सेवा के काम करती रहेगी

उत्तरांचल में पलायन की एक बडी समस्या: शंकराचार्य

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 14th November:- उत्तरांचल उत्थान परिषद, द्वारा पलायन की समस्या पर करवाए गए प्रवासी पंचायत 2016  का शुभारंभ शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज द्वारा किया गया , उन्होने उत्तरांचल के प्रवासी लोगो को भगवान श्री राम जी के जीवन का एक उदाहरण देते हुए की लंका पर विजय प्राप्त करने के पश्चात लक्ष्मण के मन में एक भावना उत्पन्न हुई की अयोध्या में तो भरत राज कर रहे हैं ऐसे क्यों ने सोने की बनी लंका में ही रह जाएं। इस श्री राम ने कहा कि जननी और जन्मभूमि सबसे अहम होती है। उसे छोड़ पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी अयोध्या ही प्यारी है। उत्तरांचल के लोगों को जन्म भूमि का महत्व समझाते हुए गुरुजी ने कहा उत्तराखंड के लोग जहां भी हैं अत्यंत विश्वास पात्र हैं एवं बहुत मेहनती हैं और बहुत ही ईमानदार हैं किंतु उन्होंने देवभूमि से धीरे-धीरे अपना नाता तोड़ दिया है जिसकी गोद में खेल कर वह इस योग्य बने कि उन्होंने भिन्न भिन्न नगरों में रहते हुए बड़े-बड़े पदों में पहुंचे हैं और बड़े-बड़े कार्य कर रहे हैं जो की एक चिंता का विषय है। उत्तराखंड से बड़ी संख्या में हो रहा पलायन इस सदी का विकास और सुविधाओं के लिए यहां की आबादी के द्वारा अपनाया गया एक ऐतिहासिक मौन सत्याग्रह है राज्य बन जाने के बाद भी जब जीवन निर्वाह का मौलिक ढांचा यहां के समाज ने विशेषकर उच्च एवं मध्य हिमालय ग्रामों में विकसित होता हुआ नहीं देखा तो समाज ने पलायन के माल को अपनाने में ही अपनी भलाई समझी असंतुलित विकास के कारण उत्तराखंड की आवादी का लगभग 70 प्रतिशत भाग हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जैसे जिलों में आकर बस गया यह विस्थापन सीमांत प्रांत की सुरक्षा को भी संवेदनशील बनाता है। उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा चंडीगढ़ में रह रहे चार प्रतिभाशाली लोगों को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सुशोभित किया जिसमें कैप्टन भूपेंद्र सिंह जिन्होंने केदारनाथ आपदा के प्रथम साक्षी एवं सर्वप्रथम राहत एवं बचाव करने वाले एवं जिनके प्रयास से इस आपदा की प्रथम जानकारी सरकार को मिली पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर इंदु तिवारी को उनके लेखन के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। भगवान चंद जी को साहित्य एवं कला क्षेत्र  में कार्य के लिए सम्मानित किया। उत्तराखंड के प्रमुख  उद्योगपति एवं समाजसेवी अरविंद बलूनी  को उनके उत्तराखंड के ग्रामो के सुधार के लिए समानित किया