Saturday 2 June 2018

Surender Rana Joins as General Manager Network –1 SBI Chandigarh Circle


By Tricitynews
Chandigarh 02nd June:- Surender Rana has joined as General Manager, Network – 1, Chandigarh Circle.
Surender Rana started his career with State Bank of India as a Probationary Officer in 1991.  In his illustrious career of 26-1/2 years, he has held very important assignments in various fields like Retail Banking, Credit Management, Foreign Exchange (I.B) and Special Projects in SME.
Previously, he was heading e-Commerce vertical in the SME Department atCorporate Centre, Mumbai.
Surender Rana has come to Chandigarh on promotion from Corporate Centre, Mumbai.


श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी के जन्मदिवस पर नौ दिवसीय 12वां विशाल धार्मिक समारोह आरंभ


By Tricitynews
Chandigarh 02nd June:- श्री दुर्गा मंदिर धर्म प्रचार एवं मंदिर निर्माण सभा सेक्टर 41-, चण्डीगढ़ में श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी के जन्मदिवस पर 12वां विशाल धार्मिक समारोह आज प्रात: प्रारंभ हुआ। यह नौ दिवसीय समारोह रविवार 10 जून तक चलेगा चलेगा। सभा के प्रधान एच.एल. छाबड़ा व महासचिव मनोहरलाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः दुर्गा पूजा, हवन, मूर्ति स्नान व ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। बाद में श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ निष्काम कीर्तन मंडल द्वारा बाबा जी की चौकी का आयोजन किया गया जबकि श्री दुर्गा मंदिर महिला मंडल सेक्टर 41-ए द्वारा संकीर्तन किया गया। उन्होंने बताया कि रोजाना सांय 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक संकीर्तन किया जायेगा जिसके तहत रविवार 3 जून को हरभजन मनौली जागरण मंडल एवं पार्टी, 4 जून को वैष्णो जागरण मंडल गोनू एंड पार्टी, 5 जून को जसपाल बाबा जी गद्दीनशीन रामपुर कलां, जिला मोहाली, 6 जून को श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ सेवा जागरण मंडल कैंबवाला मंदिर, 7 जून को जय जगदंबे जागरण मंडल, श्री कृष्ण भक्ति एवं पार्टी व गुरु मामचंद राणा, मलोया द्वारा, 8 जून को चैतुआना  मंदिर, सेक्टर 42-सी, तरसेम एंड पार्टी तथा शनिवार 9 जून को श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ संकीर्तन मंडल, धनास (पार्टी पहाड़ियां दी) द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। आखिरी दिन रविवार 10 जून को सांय 6:30 बजे शविंदर ठाकुर द्वारा ज्योति प्रचंड की जाएगी जबकि प्रदीप एसोसिएट्स द्वारा धूना प्रचंड किया जाए किया जाएगा। बाद में मशहूर कलाकार ताऊ तेजपाल एवं पार्टी करनाल वाले प्रभुइच्छा तक बाबा का गुणगान करेंगे तत्पश्चात रात्रि 8:30 बजे के बाद भंडारा बरताया जायेगा। 



100 OTY Cabs Flagged off


By Tricitynews
Chandigarh 02nd June:- OTY Cabs flagged off its first batch of 100 cabs here today. These cabs will be operating in tricity on behalf of several corporate and government offices on contract basis. The cars were flagged off by the directors of the service, Ombir Singh and Ajay Chopra. Dozens of colorful balloons were released in the sky to mark the auspicious occasion.
Ombir Singh, Director, who is also a martial art expert, said that he is happy to announce the launch of our first batch of cabs. We ensure our clients a comfortable and safe traveling experience at an affordable cost.
Ajay Chopra, Director, OTY Cabs, said that we also provide a huge employment and earning opportunity to people.  Interested people can associate with OTY Cab to benefit from its employment opportunities. Besides this, independent taxi owners can also join the cab service as an associate.
A cab service, which provides all sorts of transportation facilities, from party bus to a luxury car. With their experienced and trained drivers, these cabs ensure comfortable and convenient travel experience.
OTY Cabs has all range of cab services like regular cab service, rented cabs, luxury office cabs and special arrangements for large events including service to the airport, wedding, casino, sport event etc.



पांच दिवसीय योग चेतना तथा आयुर्वेदिक शिविर संपन्न


By Tricitynews
Chandigarh 02nd June:- राजकीय कॉलेज योग शिक्षा एवम् स्वास्थ्य, से. 23, चण्डीगढ़ में पांच दिवसीय योग चेतना तथा आयुर्वेदिक शिविर का आज समापन हो गया जिसमें आईएएस अदिकारी अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। संयुक्त खेल निदेशक, चण्डीगढ प्रशासन तथा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.महेन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया। शिविर में आयुष विभाग से. 24 चण्डीगढ के चिकित्सकों डॉ. राजीव कपिला, जो नेशनल आयुष मिशन के नोडल अधिकारी भी हैं, तथा डॉ. आरती वर्मा द्वारा मुफ्त आयुर्वेदिक चेकअप, रक्तचाप तथा रक्तशर्करा की जांच की गई किया गया व नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श व औषधियां दी गयीं। शिविर में कुल 80 प्रतिभागी थे जिन्हे आयुर्वेदिक पौधे वितरित भी किए गए। शिविर में योग प्रशिक्षक रोशनलाल द्वारा यौगिक जीवनशैली द्वारा स्वास्थ्य प्राप्ति के उपाय बताए गए व सूक्ष्म व्यायाम तथा प्राणायाम करवाए गए।
शिविर का शुभारम्भ चण्डीगढ प्रशासन के खेल सचिव जितेन्द्र यादव, आई.ए.एस. द्वारा 29 जून को किया गया था । 
 

12th Boards Results: DPS's Anushca Bindra Counters Family Problems-Does Social Work & Still Emerges Tops


By Tricitynews
Chandigarh 02nd June:- Proving the authenticity of what hard work means in real life, Anushca Bindra, student of DPS School, Chandigarh brought laurels to her school as well as family by scoring a magnificent 97.2%(best of 4) in Commerce stream in her CBSE 12th Board Exams.
Anushca said that it was an amazing feeling. She was confident of getting a good result but 97.2% really seems great. She thanks her family and teachers for their continuous support. It would not have been possible without them.  
Securing 99 in Economics, 98 in Business Studies, 97 in Mathematics, 95 in Accounts and 95 in English, Anushca has set an example of strong determination and dedication. The undaunted zeal of the topper can be seen the way she dealt with the situation after knowing that her mother was suffering from third stage cancer. Despite this, she helped her mother out in the difficult phase of hard medication and also came out with flying colors in her academics. 
It is noteworthy that Anushca is not one of those surrounded by her books. She balances everything in a systematic way which can be seen through her little endeavor of arts and craft which she has been running for quite a long time. Apart from this, the kind hearted girl has been involved in raising funds by baking cup cakes and organizing exhibitions to help operate a child of two years. Her beauty with brains personality comes out from the fact that she has walked the ramp quite often.
Anushca Bindra is an example for those who think they have to go with what life brings them. Her hard work has also got her entry into US Universities for higher studies.


भारतीय जनता पार्टी मंडल नंबर 5 ने धनास में निशुल्क नेत्र चेकअप कैंप लगाया


By Tricitynews
Chandigarh 02nd June:- भारतीय जनता पार्टी मंडल नंबर 5 द्वारा धनास में निशुल्क नेत्र चेकअप कैंप लगाया गया जिस में मुख्य रुप से चंडीगढ़ के महापौर देवेश मोदगिल जी, जिला नंबर 2 के अध्यक्ष एवं पार्षद रवि कांत शर्मा, सारंगपुर थाना के SHO राम रतन,धनास गांव के सरपंच कुलजीत संधू विशेष रुप से उपस्थित रहे
मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के मंडल नंबर 5 की पूरी टीम के सहयोग से धनास में निशुल्क नेत्र कैंप लगाया गया शेल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहाली कि डॉक्टर भावलीन कौर तथा उनकी टीम  (कार्निया एवं  कैटरेक्ट सर्जन) कैंप में मरीजों की जांच करने के लिए आई थी जिसमें तकरीबन 130 मरीजों के नेत्रों की निशुल्क जांच की गई कुछ मरीजों में मोतियाबिंद व अन्य तरह की आंखों की परेशानी पायी गयी जिसके ऑपरेशन के लिए उन्हें मोहाली स्थित शेल्बी हॉस्पिटल में बहुत ही कम रेट पर ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गयी कैंप में बहुत से लोगो को बाजार से बहुत ही कम कीमत पर चश्मे भी दिए गए  महापौर श्री देवेश मोदगिल जी एवं पार्षद रवि कांत शर्मा जी ने सराहना करते हुए कहा की समाज में इस प्रकार के कार्यो की बहुत जरूरत रहती है जिस से गरीबो को बहुत फायदा मिलता है कैंप में मंडल टीम से रोहित शर्मा ,नजमा खान,सुरजीत राणा,योगेश कुमार ,गिरीश बिंजोला ,विजय अग्रवाल ,नरेंदर चौधरी,राम राज तिवारी ,करमजीत ,अजय पांडेय   ,पंचायत समिति के मेंबर भजन सिंह रहे