Friday, 23 April 2021

बॉलीवुड डायरेक्टर कंपोजर दुष्यंत प्रताप सिंह पहुंचे चंडीगढ़ फ़िल्मी सफर और फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर की चर्चा

By Tricitynews

Chandigarh, April 23, 2021:- बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रतिभाशाली कलाकारों की फेहरिस्त बहुत बड़ी है। इस सूची में कई बड़े नामों को जगह मिलती है। इसी लिस्ट में एक नाम है, बॉलीवुड एक्टर, सिंगर, कंपोजर और फिल्म डायरेक्टर 'दुष्यंत प्रताप सिंह' का। दुष्यंत ने कई ऐसी फिल्मों का निर्देशन कर दिखाया, जिसे दर्शकों ने तो सराहा ही, साथ ही उनकी प्रतिभा के भी सब कायल हो गए। 'द हंड्रेड बक्स' से सफलता की परवाज़ भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के जन्मस्थान वाले प्रदेश यानि 'उत्तर प्रदेश' में जन्मे दुष्यंत ने सिर्फ अपनी मेहनत और लगन से वो मुकाम हासिल कर लिया, जिसकी लोग मात्र कल्पना करते हैं। अब तक के अपने करियर में दुष्यंत ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया, लेकिन 'द हंड्रेड बक्स' के निर्देशन से उनकी सोच को पंख मिले और आज वो उन्हीं पंखों के सहारे, अपनी सफलता की परवाज़ भर रहे हैं।

'दो फ़िल्में बनकर तैयार हैं' "अभी दो फ़िल्में हम लोगों की बनकर तैयार हैं, 'शतरंज' और 'त्राहिमाम।' शतरंज में हितेन तेजवानी, शावर अली, हेमंत पांडेय, कविता त्रिपाठी हैं और इसमें दिलेर मेहंदी व प्रणब अब्दुल्ला का गाना है। ऐसे ही त्राहिमाम में अर्शी खान, पंकज बेरी, राजू खेर, आदि ईरानी, मुस्ताक खान. वेब सीरीज' की है प्लानिंग "वेब सीरीज अभी हम लोग प्लान कर रहे हैं। वेब सीरीज एक अलग ही दुनिया है, जिसमें शांतिचित तरीके से काम करके, चुपके से आप अपने काम को रिलीज देते हैं, न कोई धूम-धड़ाका और न कोई शोर और वहां पर पब्लिक ही जज है।"

उनके मुताबिक आज over-the-top यानी के ओटीटी प्लेटफार्म के आने से सिनेमा वैश्विक तौर पर सभी के लिए खुल गया है इसलिए यहां यह जरूरी हो जाता है कि आप दर्शकों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुत करें

"मुझे बड़ा गर्व महसूस होता है कि मैं उत्तर- प्रदेश से हूं और उससे ज्यादा गर्व महसूस होता है कि मैं आगरा जिले का रहने वाला हूं। 'द सिटी ऑफ़ ताज', प्रेम का शहर है वो। जहां तक उत्तर प्रदेश के रंग की बात है, तो उत्तर प्रदेश पूरे देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ता है। आने वाले समय में दुष्यंत प्रताप सिंह कई विभिन्न प्रकार के टेलीविजन धारावाहिक वेब सीरीज फिल्मों के साथ-साथ विशेष रूप से लघु फिल्में व सोशल मीडिया के लिए कुछ विशेष फिल्मों का निर्माण करने जा रहे हैं चंडीगढ़ आने का मुख्य उद्देश्य पूछने पर दुश्मन प्रताप सिंह ने बताया कि वह एक अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसके अंतर्गत उनका सपना अपनी निर्माणाधीन फीचर फिल्म व लघु फिल्मों को वैश्विक सिनेमा में प्रदर्शित करना है जहां एक और कोरोना काल को लेकर वे बेहद व्यथित व निराश हैं वही इस समय को लेकर उनके शब्दों में वह अपने पुराने वह वर्तमान कार्य के साथ-साथ आगामी कार्यों को भी व्यवस्थित करने में लगे हुए हैं उनकी कंपनी दुष्यंत कॉरपोरेशन के डिजिटल नेटवर्क से विश्व भर के लोग जुड़े हुए हैं जिन्हें वे अपने डिजिटल नेटवर्क के माध्यम से एक विशुद्ध मनोरंजन प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

कॉस्मिक ऊर्जा- सकारात्मक उर्जा का एक वैज्ञानिक रूप है: डॉ अजय मगन

By Tricitynews

Chandigarh, April 23, 2021:- अंतर्राष्ट्रीय कॉस्मिक हीलर व वैश्विक अध्यात्म की एक जानी मानी शख्सियत जिसने संकल्प लिया है कि देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सकारात्मक ऊर्जा की एक ऐसी श्रंखला बनानी है, यहां प्रत्येक व्यक्ति उस सकारात्मक ऊर्जा के माध्यम से एक दूसरे का कल्याण कर सकें। एक ऐसा सभ्य समाज यहाँ बिना किसी लालच के मानव एक दूसरे के काम आ सके। क्या ऐसा संभव है, जी हां यह संभव है और इसके पीछे एक ही उर्जा है जोकि सकारात्मक उर्जा का एक वैज्ञानिक रूप है और वह है कॉस्मिक ऊर्जा। डॉ अजय मगन इस सूत्र के प्रणेता ही नहीं, बल्कि इसे वह ईश्वर का आशीर्वाद एवं अपने जीवन का उद्देश्य मानते हैं। आज इस कोरोना महामारी के दौर में यह अंतरराष्ट्रीय हीलर अपनी संपूर्ण ऊर्जा के साथ आम नागरिकों को जीने के एक नए तरीके से परिचित करा रहे हैं। यहाँ लोग अपनी व्यक्तिगत ऊर्जा से अपने आप को स्वस्थ कर पा रहे हैं। डॉ अजय मगन जल्द ही देश के प्रमुख शहरों में वेदांजलि कॉस्मिक ट्रस्ट के माध्यम से अपने वर्कशॉप की एक वृहद श्रंखला स्थापित करने जा रहे हैं। आज चंडीगढ़ में एक विशेष वार्ता में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इस कार्य में किए जा रहे सदप्रयासों को हिंदुस्तान के कारपोरेट जगत व विद्वान मनीषियों का सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त है।

 

Grand Finale of Indo Montenegro Poster Painting Competition organized

By Tricitynews

Chandigarh, April 23, 2021:-Art is unquestionably one of the purest and highest elements in human happiness. It trains the mind through the eye, and the eye through the mind. As the sun colours flowers, so does art colour life,”said Sandeep Marwah Chair for Indo Montenegro Film And Cultural Forum initiating the Indo Montenegro Poster Painting Competition Grand Finale online.

Amidst the Coronavirus a day of joy and colour was celebrated online event namely the Grand Finale of the Poster Painting Competition. Dr Janice Darbari The Honorary Consul General of Montenegro in India brought life and colour into the homes of Millions as all the Schools Students teachers judges celebrated the winners.

The First Lady of Montenegro Lidija Djukanovic message from Montenegro made a memorable day for all those who watched and participated. Followed by messages from the First Lady of India Savita Kovind, Union Minister H.S. Puri, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal was read by the coordinator of the program Raj Darbari. Director General ICCR Dinesh Patnaik, Rashmi Singh IAS and Ambassador of Bosnia and Herzegovina Muhamed Cengic also spoke on the occasion.

Gordana Tomasevic Director Fine Arts High School, H.E. Mirshad Bibovic Director of Diplomatic Academy Ministry of Foreign Affairs of Montenegro,  Igor Rakcevic President of the Association of Visual Artist of Montenegro, Perter Kovacevic Senior Advisor for Development of Creative Industries, Ministry of Science, Culture and Sports Montenegro also participated in the event.

The Celebrity judges and Keynote speakers film makers Prem Sagar & Umesh Mehra, an art collector Jayapalashri Anil,  Binoy Bhel, Maj General Bindra, Rev Phyllis Williams from USA ,Rika & Resh from UK, Seyer Marazada from Azerbaijan  congratulated the organizers and winners including the topper  Annesh Gupta from Goodley Public School.

Muskan Mittal from Modern Public School, Himanshi from CRPF School, Vaishnavi Dhingra Darshan Academy, Rishabh Khandelwal of Leelawati Vidya Mandir, Tripti Sharma of Vishal Bharti School, Deekhsha Sagar from DLDAV School, Priyam Jain of The Srijan School, Hiten Malhotra from DAV Rohini and  Anushka from Mount Abu School were the other winners of the art competition.