By
Tricity News
Chandigarh July 13,
2021:- एईसीसी ग्लोबल की ओर से 23 जुलाई से 7 अगस्त 2021 तक वर्चुअल एजुकेशन फेयर का आयोजन कर रहा है। यह जानकारी संस्थान की रीजनल हेड कंचन अरोड़ा ने दी।
कंचन अरोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एईसीसी ग्लोबल के भारत भर के बड़े बड़े शहरों में जैसे अहमदाबाद, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, जालंधर, कोच्चि, लुधियाना, नई दिल्ली, सूरत, वडोदरा, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में कार्यालय है। पिछले लगभग डेढ़ वर्ष कोरोना महामारी की आपदा में कोरोना गाइडलाइंस की पाबन्दियों के चलते स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने मनपसंद देश मे नही जा पाए। अब स्थिति में नियंत्रण होने से उनके सपने साकार होने जा रहे है। विदेशी शिक्षण संस्थानों ने अगले सत्र के लिए भारतीय स्टूडेंट्स के लिए अपने अपने संस्थानों के द्वार खोल दिये हैं। इसी को देखते हुए ए ई सी सी ग्लोबल संस्थान द्वारा जनवरी और मई इनटेक के लिए स्टूडेंट्स के लिए इन शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से अवसर उपलब्ध करवाने की शुरुआत करने के उद्देश्य से सिलसिलेवार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का तय किया है। जोकि 23 जुलाई से शुरू होकर 07 अगस्त तक चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न शहरों में वर्चुअल एजुकेशन फेयर आयोजित किया जाएगा।23 जुलाई को कनाडा और यू एस ए, 30 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम और 06 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी और कॉलेज के प्रतिनिधि वर्चुअल एजुकेशन फेयर के जरिए स्टूडेंट्स की उनके मनपसंद डेस्टिनेशन की विस्तृत जानकारी देंगे। कार्यक्रम के बारे में और अधिक समझने के लिए वॉक-इन भी कर सकते हैं। इस आयोजन में ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, यूएसए और कनाडा के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो विभिन्न डोमेन में अभिनव और अच्छी तरह से शोध किए गए स्नातक, मास्टर और डबल डिग्री कोर्स की विस्तृत श्रृंखला पेश करेंगे।
कंचन
अरोड़ा ने आगे बताया कि इस एजुकेशन फेयर की मुख्य विशेषताएं यह है कि इस आयोजन में
200 से अधिक विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं। छात्र विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों से
मिल सकते हैं और संस्थानों और उस पाठ्यक्रम/कार्यक्रम के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी
प्राप्त कर सकते हैं जिसका वे अध्ययन करना चाहते हैं। शिक्षण शुल्क पर संस्थानों द्वारा
विभिन्न छात्रवृत्ति और बर्सरी की पेशकश की जाती है। पात्र छात्र उसी के बारे में विस्तृत
जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसी दिन अपनी छात्रवृत्ति सुरक्षित कर सकते हैं। उसी
दिन विश्वविद्यालयों में आवेदन करने वाले छात्र आवेदन और प्रसंस्करण शुल्क पर छूट का
लाभ उठा सकते हैं। छात्र अपने अकादमिक और पेशेवर (कार्य अनुभव) दस्तावेजों को ऑन-स्पॉट
प्रोफाइल मूल्यांकन के लिए ले जा सकते हैं।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे कलाकारों में अभिनेत्री गुंजन कटोच तथा अभिनेता मोहित जगोतरा ने कहा कि बीएस एंटरटेंनमेंटस की टीम बहुत ही मददगार है तथा जिन्होंने हमें इस फिल्म के लिए चुना। उन्होंने कहा कि वे फिल्म को करने के लिए बहुत ही उत्साहित है और दर्शकों को फिल्म में उनका काम बेहद पसंद आयेगा। इस दौरान उन्होंने ‘आन्या’ फिल्म के प्रोडयूसर रशपाल बराड़ व डायरेक्टर रोहित रत्तू का आभार प्रकट किया जिन्होंने उनकी काबलियत को परखा। उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत ही रोमांचकारी है और दर्शकों की सोच को एक नया रूख प्रदान करेगी। फिल्म के अभिनेता मोहित जगोतरा कई पंजाबी वीडियों में अपना अभिनय किया ।