Tuesday, 6 June 2017

Gandhi Smarak Bhawan Inaugurates Ladies Wing of Naturopathy Center

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 06th June:- Gandhi Smarak Bhawan, Sector 16A, Chandigarh inaugurated the ladies wing of naturopathy centre on 6.6.2017. It was inaugrated by Hardyal Singh, M.L.A.Rajpura, Punjab.  The program started with Gandhi's favourite song "Vaishnav Jan", which was sung by Anupama Sharma.
Chairperson of the function was Dr. Satinder Goindi, Trustee Central Gandhi Smarak Nidhi, Punjab, Haryana, Himachal Pradesh & Chandigarh. He spoke the need of Naturopathy and said if we more close to nature, the healthier it will be.
K.K. Sharada, Chairman Gandhi Smarak Nidhi, Punjab, Haryana, Himachal Pradesh and Chandigarh said that ladies wing will also be opened in the evening. He also appealed masses for financial help for the museum which will be opening shortly in Gandhi Smarak Bhawan. 
Calling the Gandhi Smarak Bhawan a temple, Hardayal Singh Comboj, MLA, Rajpura, Punjab has donated Rs 51,000/-.
Subhash Goyal, famous social worker gave a grant of one lakh rupees to the Gandhi Smarak Bhawan.
On this occasion Yoga Guru Sukhdev's CD was also released. The chief guest was honored with a shawl.
Devraj Tyagi, Director Gandhi Smarak Bhawan, Dr. M.P. Dogra, Dr. Pooja also participated and delivered talk on naturopathy, yoga & food.

नॉर्थ कंट्री माल में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 06th June:- दि नॉर्थ कंट्री माल,मोहाली ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने ग्राहकों को 500 से अधिक पौधों का वितरण किया।दि नॉर्थ कंट्री माल की टीम ने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से शहर के स्वयंसेवकों के साथ मिल कर 20 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैले अपने परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया। अभियान में तीन बातों पर अधिक जोर दिया गया- रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल, अर्थात पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वस्तुओं का कम से कम प्रयोग करो, दोबारा इस्तेमाल करो और पुरानी चीजों को पुन: प्रयोग में लाने लायक बनाओ।
इस अवसर को और भी दिलचस्प बनाने के लिए बच्चों की एक चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। बच्चों ने पर्यावरण पर अपने विचार और सपने व्यक्त करते हुए तरह-तरह के नारे, कार्ड, बैनर और चित्र आदि बना कर प्रस्तुत किये।
नॉर्थ कंट्री माल मोहाली, पंजाब के सबसे बड़े माल्स में से एक है जो राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर करीब 22 एकड़ क्षेत्रफल मेंफैला हुआ है। इसे संचालित करने वाली नयी कंपनी वर्चुअस रिटेल साउथ एशिया (वीआरएसए) भारत का एकमात्र सांस्थानिक व्यवस्था वाला रिटेल प्लेटफार्म है जो देश भर में अनेक बड़े लाइफस्टाइल केंद्रों का संचालन कर रहा है। इसकेअन्य बड़े कें द्र वीआर सूरत, वीआर बेंगलुरु और वीआर चेन्नई हैं।