Saturday, 11 December 2021

अरुण सूद ने भाजपा उम्मीदवार अनूप गुप्ता के चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.11, 2021:- चंडीगढ़ नगर निगम के 24 दिसंबर को होने वाले चुनाव में वार्ड नंबर 11 (सेक्टर 18, 19 और 21) से भाजपा कैंडिडेट अनूप गुप्ता के चुनाव कार्यालय का आज शुभारंभ किया गया। सेक्टर 21-सी की मार्किट के शोरूम नम्बर 12 में शुरू किए गए इस चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन बतौर विशेष अतिथि उपस्थित थे। इस मौके पूर्व मेयर और पूर्व वार्ड पार्षद आशा जसवाल, मंडल प्रधान सुमिता कोहली, वरिष्ठ भाजपा नेता, भाजपा कार्यकर्ता, वार्ड निवासियों सहित स्थानीय दुकानदार उपस्थित थे।

भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद ने कहा है कि मार्च 2022 तक चंडीगढ़ को देश का पहला स्लम फ्री सिटी बनाया जाएगा, इसके लिए काम शुरू हो चुका है। अरूण सूद आज वार्ड नंबर 11 से पार्टी प्रत्याशी अनूप गुप्ता के चुनाव कार्यलय का उद्घाटन करने के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले छह वर्षों के दौरान सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को ध्यान में रखकर योजनाओ को आगे बढ़ाया है।

भाजपा के कार्यकाल में यहां के झोंपड़पट्टी इलाको में रहने वाले लोगो के किये पुनर्वास योजना शुरू की थी। जिसके तहत 25 हजार मकानों का निर्माण करके झुग्गियों में रहने वाले लोगों को इनमे शिफ्ट किया जा रहा है। सूद ने कहा कि यहां की संजय कालोनी ओर चार नंबर कालोनी में जो लोग रह गए है,उन्हें पक्की छत मुहैया करवाने के लिए काम जारी है। अगले साल मार्च तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।

 

वार्ड नंबर 25 से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन सिंह ने सैक्टर 38 सी टेनामेंट मे मतदाताओं से साधा संपर्क और मांगे वोट


 By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.11, 2021:- चण्डीगढ वार्ड 25 ( सैक्टर 37-38 ) से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट मोहन सिंह ने अपना चुनाव प्रचार और तेज करते हुए आज सैक्टर 38 सी टेनामेंट मे कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और वर्करो के साथ मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क साधते हुए डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान एरिया निवासियों ने कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट मोहन सिंह को अपना बहरपुर सहयोग समर्थनदेने का वादा किया और उन्हें विशवास दिलाया कि मोहन सिंह को भारी मतों से जिताएगे

एडवोकेट मोहन सिंह ने एरिया वासियों को आश्वासन दिया कि इस बार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करते हुए निगम पर काबिज़ होगी और शहर कि जनता को भाजपा द्वारा थोपे गए भारी करों और बिजली पानी के बढ़े हुए रेटों से मुक्ति दिलवाएगी

बंटी ने घर घर घंटी बजा किया चुनाव प्रचार

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.11, 2021:- वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज सेक्टर 36 में बी एस एन एल कॉलोनी, राजस्थान कॉलोनी और बी बी एम बी कॉलोनी सहित सेक्टर 36 के मकानों में घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने लोगों से अपने समर्थन में वोट मांगी और वार्ड के चंहुमुखी विकास का विश्वास दिया। जसबीर सिंह बंटी ने लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व पार्षद हरदीप सिंह ने वार्ड के विकास की ओर ध्यान ही नही दिया। वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था, अव्यवस्थित पार्क, सड़कों की खस्ताहालत देखते ही बनता है।