Tuesday, 16 February 2021

Cast of Ranju Ki Betiyaan Had a Gala Time at the Launch Party

Tricitynews Reporter

Chandigarh Feb. 16, 2021:- India’s leading general entertainment channel Dangal TV launched its all-new heart touching tale Ranju Ki Betiyaan produced by Rashmi Sharma on 15th of February 2021 with a grand celebration. The stars of the show including Ayub Khan, Reena Kapoor, Deepshika Nagpal were seen having a gala time at the event. Ranju Ki Betiyaan is a heart touching story of a single mother Ranju and her struggles of raising 4 daughters in a patriarchal society. It delves into the various societal issues faced by single mothers, and will witness Ranju empowering herself to raise her four daughters single-handedly to help them achieve their dreams. Catch Ranju Ki Betiyaan from Monday to Saturday at 9.30pm only on Dangal TV.

 

डॉक्टर प्रगति ग्रोवर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी उत्सव

 Tricitynews Reporter

Chandigarh Feb. 16, 2021:- डॉक्टर प्रगति ग्रोवर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) चण्डीगढ़ द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती पूजा समारोह श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ आज सेक्टर 40 बी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा, भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण सूद, वाईस प्रेजिडेंट प्रेम कौशिक, मनोनीत पार्षद सचिन लोहटिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगजीत सिंह कंग और विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए और माँ सरस्वती जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

समारोह की शुरुआत ट्रस्ट के पदाधिकारियों व् मेयर रविकांत शर्मा, भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण सूद, वाईस प्रेजिडेंट प्रेम कौशिक, मनोनीत पार्षद सचिन लोहटिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगजीत सिंह कंग और उपस्थित अन्य लोगों के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई। पंडित जी द्वारा विधिवत मंत्रोचारण के साथ मां सरस्वती के समक्ष शीश नवा उपस्थित सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया और सर्वमंगल की कामना की

ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव ग्रोवर् ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान धार्मिक विधि विधान अनुसार माँ सरस्वती की आरती-पूजा प्रारम्भ हुई पूजा समाप्ति पश्चात माता का प्रसाद और अटूट भंडारा भक्तों में बांटा गया।


 Tricitynews Reporter

Chandigarh Feb. 16, 2021:- डॉक्टर प्रगति ग्रोवर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) चण्डीगढ़ द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती पूजा समारोह श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ आज सेक्टर 40 बी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा, भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण सूद, वाईस प्रेजिडेंट प्रेम कौशिक, मनोनीत पार्षद सचिन लोहटिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगजीत सिंह कंग और विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए और माँ सरस्वती जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

समारोह की शुरुआत ट्रस्ट के पदाधिकारियों व् मेयर रविकांत शर्मा, भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण सूद, वाईस प्रेजिडेंट प्रेम कौशिक, मनोनीत पार्षद सचिन लोहटिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगजीत सिंह कंग और उपस्थित अन्य लोगों के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई। पंडित जी द्वारा विधिवत मंत्रोचारण के साथ मां सरस्वती के समक्ष शीश नवा उपस्थित सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया और सर्वमंगल की कामना की

ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव ग्रोवर् ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान धार्मिक विधि विधान अनुसार माँ सरस्वती की आरती-पूजा प्रारम्भ हुई पूजा समाप्ति पश्चात माता का प्रसाद और अटूट भंडारा भक्तों में बांटा गया।

भारत विकास परिषद ने 08 कन्याओं का कराया सामूहिक विवाह: घेरलू जरूरत के सामान वस्तुएं आशीर्वाद स्वरूप की भेंट

Tricitynews Reporter

Chandigarh Feb. 16, 2021:- चंडीगढ़ शहर में मंगलवार को 08 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा और अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने का वचन लिया। वहीं शहरवासियों ने बाराती बनकर जोड़ों को  आशीष दिया। सामूहिक विवाह का आयोजन सेक्टर 44 के कम्युनिटी सेंटर में  भारतीय विकास परिषद ईस्ट 1-2 के द्वारा कराया गया था। इस सामूहिक विवाह समारोह में शहर के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए। जिन्हें संस्था द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सामूहिक विवाह में चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन, मौजूदा अध्यक्ष अरुण सूद, पूर्व मेयर आशा जैसवाल सहित क्षेत्रीय पार्षद रविंदर कौर गुजराल अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। उन्होंने परिषद के इस कार्य की सराहना की और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए इसमें हरसंभव मदद करने की भी बात कही। 

  भारत विकास परिषद के द्वारा इस बार 12वां सामूहिक विवाह है। इन 11 सालों में क्लब के द्वारा 200 से भी ज्यादा जोड़ों का विवाह बिना दहेज के कराया गया। 

शादी में वैवाहिक जोड़े को घर के सामान सहित रसोई का सामान, साईकल, सिलाई मशीन इत्यादि सहित 58 वस्तुएँ भेंट स्वरूप दिए गए।

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि बहुत से गरीब परिवार की लड़कियों की शादी पैसों के कारण धूमधाम से नहीं हो पाती है। ऐसी ही कन्याओं की शादी का बीड़ा भारत विकास परिषद उठाता है और उनके सुखी भविष्य जीवन की मंगल कामना के साथ उनकी शादियां करवाता है। इस अवसर पर संस्था के नीलम गुप्ता, मनमोहन जॉली, सुमिता कोहली, सुमन गोयल, और अन्य  सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

बारात में सैंकड़ों की संख्या में कई गणमाण्य लोगों समेत शहरवासी शामिल हुए।