Monday, 1 March 2021

नगर निगम ने कोरोना वारियर सुमिता कोहली को किया सम्मानित

By Tricitynews

Chandigarh March 1, 2021:- कोरोना संकटकाल के दौरान अपने स्वास्थ्य और जान की परवाह किये वग़ैर समाज की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को नगर निगम द्वारा रविवार को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह नगर निगम द्वारा 49वें सांकेतिक रोज फेस्टिवल के अंतिम दिन आयोजित किया गया था, जिसमे नगर निगम के कमिश्नर के के यादव और निगम मेयर रविकांत शर्मा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। लास्ट वेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली को भी कोरोना संकटकाल में उनके द्वारा समाज के प्रति की गई उनकी सराहनीय और प्रशंसनीय सेवाओं के लिए उन्हें बतौर कोरोना योद्धा सम्मानित किया गया। 

सम्मान से प्रफुल्लित सुमिता कोहली ने कहा कि यूं तो समाज में जरूरतमन्दों और असहाय के प्रति की गई सेवा का कोई मोल नही होता। इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी टीम के सदस्यों शशि बाला, दिव्या सिंगला और नीलम गुप्ता जी का भरपूर सहयोग मिला है।यह सभी उनके प्रेरणा स्त्रोत हैं। इस सम्मान के वो भी बराबर के हकदार हैं और उन्हें नगर निगम से सम्मानित होने पर अच्छा लगा।