Wednesday 20 March 2019

समाज अधिकार कल्याण पार्टी ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन


By Tricitynews
Chandigarh 20th Mar, 2019:- समाज अधिकार कल्याण पार्टी के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट दान बहादुर की तरफ से स्माल फ्लैट्स धनास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भू बैनर्जी अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थे। शम्भू बैनर्जी ने चंडीगढ़ वासियों को होली के पावन त्योहार की मुबारकबाद देते सभी से इस त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया। 
एडवोकेट दान बहादुर ने शहर में रही पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी शहरवासियों से सूखी होली खेलने की अपील की है। ताकि पानी की बचत हो सके,और भविष्य में पानी की कमी की पूर्ति की जा सके।
शम्भू बैनर्जी ने भी शहरवासियों से भी अपील की कि अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए पानी की संभाल करें इसे व्यर्थ ही गवाएँ।अन्यथा आने वाली पीढ़ी के लिए पानी एक शब्द मात्र ही रह जायेगा।



Holi Goes Digital with Helo


By Tricitynews
Chandigarh 20th Mar, 2019:- Sending Holi greetings, Helo, India's leading regional social media platform, just launched ‘Holi by Helo’ its latest festive campaign. During the week-long online campaign which started on March 17th, Helo will be painted bright with Holi colours, not just by its users but also by over 50 regional celebrities who will be engaging users with wishes and other exciting content during this festival. Helo has also designed Holi themed stickers and visual effects for all its users to enjoy.
Shyamanga Barooah, Head of Content Operations, Helo said that as the festival of colours, Holi is celebrated nationwide in various towns across India. We would like to encourage all our users to celebrate digital Holi with Helo in 14 Indian languages. With unique and colourful stickers designed to spread festive cheer amongst our users and give their online profiles a festive makeover, Holi by Helo will bring joy and smiles to many across the country.
Along with open screen ad pictures and stickers of ‘Holi by Helo’, there are special effect frames designed with popular celebrity photos, so that users can take selfies with their favourite stars and post them on Helo. Some of the top regional celebrities who will be part of the campaign include Shriya Saran, Hansika Motwani, Tejaswi Madivada, Jwala Gutta, Radhika Pandit, Tejasswi Prakash, Catherine Tresa, Lakshmi Manchu, Rubina Dilaik and Nidhi Agerwal. These celebrities will not only be posting engaging content during these seven days but will also share posts on how they celebrate the festival with the users.


अमरीश पूरी की तरह खलनायकी में मशहूर होना है चाहत: अमन कौतिष





 By Tricitynews
Chandigarh 20th Mar, 2019:- पंजाबी फिल्मों में एक अहम् मुकाम हासिल कर चुके एक्टर अमन कौतिष किसी काम से चंडीगढ़ पहुंचे।एक मुलाकात के दौरान उन्होंने हमारे संवाददाता से फिल्म जगत से जुड़े उनके अनुभव सांझा किये और अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स और अदाकारी में अपने के बारे में बात की
जिला संगरूर के अधीन आते गाँव कांझला में जन्मे पले अमन कौतिष ने अपने फ़िल्मी कैरियर किस शुरुआत पूजाबी मूवीरोमियो राँझा” से की। अमन कौतिष के अनुसार उनका बचपन से ही ख्वाब था की वो अपना कैरियर फिल्मों में बनाये, इसके लिए उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी के थिएटर विभाग से शिक्षा हासिल की। अमन कौतिष ने बताया कि फ़िल्मी सफर कि तरफ कदम बढ़ते हुए उन्होंने वर्ष 2010 में दूरदर्शन नेशनल पर "पलटन" धारावाहिक में नेगेटिव करैक्टर निभाया। हालांकि इसमें उनकी भूमिका छोटी थी और उन्होंने 08 एपिसोड्स में काम किया। इसके बाद उन्हें25 किल्ले”, “मिटटी फरोल जोगिया”, “राँझा रिफ्यूजी” औरटेशन” फिल्मो में काम किया। उन्होंने पी टी सी कि 02 शार्ट मूवीजभार” औरसाडा-घर” में में भी काम किया है।
अपनी आने वाली फिल्मों के बारे जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्में डायरेक्टर मनभवन द्वारा निर्देशित सिप्पी ग्रेवाल और दिलप्रीत ढिल्लों अभिनीतजद्दी सरदार” है, जो कि एक फैमिली ड्रामा है। इसके अलावा युवराज हंस अभिनीत पंजाबी मूवीमोहतवर” में वो एक खलनायक कि भमिका में नजर आएंगे इसी तरह वो एक कॉमेडी फिल्मआपे पैन स्यापे” में भी एक अहम् भूमिका में नजर आएंगे।
अमन कौतिष ने बताया कि उनके रोल मॉडल नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजकुमार राव है। वो उनकी तरह के रोल निभा कर उनकी तरह ही फिल्म जगत में उनके जैसा ही मुकाम हासिल करना चाहते है।
अमन कौतिष फिल्मों में खलनायकी के बेताज बादशाह अमरीश पूरी कि तरह ही खुद को स्थापित करना चाहते है। उनका सपना है कि लोग उन्हें उनके नेगेटिव रोल के लिए हमेशा याद रखे।