Saturday, 7 September 2019

लक्ष्य ज्योतिष संस्थान 08 सितंबर रविवार को करेगा छठे निशुल्क ज्योतिष कैंप का आयोजन


By Tricitynews
Chandigarh 07th September:- लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ की ओर से सेक्टर 40 सी के श्री शिव शक्ति मंदिर में 08 सितंबर रविवार को छठे निशुल्क ज्योतिष कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।ज्योतिष कैंप में समस्त उत्तर भारतके ज्योतिष विद्या की विभिन्न विधाओं वैदिक, हस्त रेखा, टैरो कार्ड रीडर, अंक गणित, स्प्रिचुअल हीलर, रैकी, वास्तु-नाड़ी, लाल किताब एवं के पी एस्ट्रोलॉजी से जुड़े विशेषज्ञ ज्योतिष आचार्यों  भाग ले रहे हैं।
लक्ष्य ज्योतिष संस्थान की प्रेजिडेंट आचार्य बीना शर्मा, फाउंडर व् चेयरमैन डॉक्टर रोहित कुमार और वाईस प्रेजिडेंट पियूष  कुमार ने बताया कि संस्थान की ओर से आयोजित इस ज्योतिष कैंप को निशुल्क लगाया जा रहा है, इसमें तो ज्योतिष विशेषज्ञों से ओर ही आम जनता से किसी भी प्रकार की धनराशि ली जाएगी
डॉक्टर रोहित कुमार ने बताया कि 08 सितंबर यानी कल रविवार को आयोजित इस कैंप का मुख्य उद्देशय वैदिक ज्योतिष का प्रचार प्रसार है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इस विद्या के बारे में जान सके। उन्होंने बताया की उनके संस्थान की और से गरीब परिवार के बच्चो को ज्योतिष विद्या की फ्री एजुकेशन दी जाती है ताकि वो इस विद्या से वो केवल लोगों को जीवन में रही विभिन्न परेशानियों से छुटकारा पाने का उपाए बता सके साथ ही अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
उन्होंने बताया की हालांकि ज्योतिष द्वारा जीवन में रही परेशानियों से छुटकारा तो नहीं पाया जा सकता, परन्तु ज्योतिष के उपायों से इन पर काफी हद तक नियंतरण जरूर पाया जा सकता है।

स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसायटी पंचकूला ने श्री राधा जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया


By Tricitynews
Chandigarh 07th September:- स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसायटी पंचकूला के प्रांगण में श्री राधा जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सभा के चेयरमैन परमवीर कंसल की देखरेख में श्री राधा जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुए।  कार्यक्रम की शुरुआत सुबह महिला मंडल द्वारा संकीर्तन से हुई। दोपहर 12:30 बजे राधा जी के महा अभिषेक का शुभारंभ वासा जी एवं उनकी पत्नी ने किया।  तत्पश्चात सभा के सेक्रेटरी जितेंद्र मित्तल, श्याम, ऋषि पाल  और भक्तजन ने श्री राधा जी का पंचतत्व से अभिषेक किया।  तत्पश्चात आरती हुई।  आरती के बाद सभी ने अभिषेक चरणामृत ग्रहण किया और रमेश बंसल एवं मनीष कंसल की देखरेख में लंगर वितरित किया गया।